बालोद :आज के समय में सिंगल यूज प्लास्टिक का चलन जोरों पर है.लोग कम खर्चे और मैन पावर के कारण सिंगल यूज प्लास्टिक को तरजीह देते हैं.लेकिन ये सिंगल यूज प्लास्टिक लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है.एक तो कचरा ऊपर से मवेशी इस प्लास्टिक को खाकर मौत के गाल में समा रहे हैं.ऐसे में बालोद की श्रद्धा साहू ने इस समस्या का समाधान निकाला.श्रद्धा साहू ने 2016 में बर्तन बैंक की शुरुआत की.जिसका मकसद शादियों में स्टील के बर्तन बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराना था.
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरुकता :बालोद की रहने वाली श्रद्धा साहू ने 8 साल पहले बर्तन बैंक की नींव रखी थी. जहां पर उन्होंने सामाजिक आयोजनों में मुफ्त में स्टेनलेस स्टील के बर्तन देना शुरू किया. श्रद्धा की ये कोशिश अब रंग ला रही है.क्योंकि अक्सर शादियों में श्रद्धा के कारण लोग सिंगल यूज प्लास्टिक की बजाय स्टील के बर्तन का इस्तेमाल कर रहे हैं. वैवाहिक आयोजनों में पहुंचकर श्रद्धा स्टील बर्तन के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है.साथ ही साथ बिना किसी शुल्क के लोगों को स्टील के बर्तन उपलब्ध करा रहीं हैं.श्रद्धा अपने बैंक में हर तरह के बर्तन रखीं हैं.जो सामाजिक कार्यक्रमों,शादी और दूसरे आयोजनों में बर्तन उपलब्ध कराती हैं.आज पूरे बालोद जिले के 80 और प्रदेश के 5 हजार गांवों में श्रद्धा अपनी बैंक की सेवा दे चुकी हैं.
ग्रामीण भी पहल से हैं खुश :श्रद्धा साहू के बारे में सोनबोईर परिवार के सदस्य भोलाराम साहू ने बताया कि हर तरफ कचरा ही कचरा दिखता है. आयोजनों में सिंगल यूज प्लास्टिक का चलन बढ़ चुका है.लेकिन श्रद्धा साहू के कारण अब जिले में लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कम कर रहे हैं.वहीं चेतन साहू की माने तो उन्होंने अपने परिवार के आयोजनों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. वहीं वर्षा साहू ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को सभी जगह पर बंद किया जाना चाहिए. इसलिए सामाजिक आयोजन से इसकी शुरुआत की गई है. लेकिन हर दुकान हर जगह सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है.इसे पूरी तरह से बंद करने की जरुरत है.