बलिया/वाराणसी: जिले के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. इससे छात्रा के हाथ के उंगली में चोट आ गई. बांसडीहरोड थानाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने बताया कि बांसडीह रोड थाने पर एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसकी बेटी के साथ स्कूल जाते समय रास्ते में मनचले ने छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया.
छात्रा के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया. इस पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र साहनी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक चाकू बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें -मैगी पार्टी में बैड टच से सहमी छात्रा ने छोड़ा कॉलेज, तीन छात्रों पर रिपोर्ट - BAD TOUCH WITH STUDENT IN KANPUR