बलिया :जिला चिकित्सालय में गड़बड़ी और लापरवाही की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर सीएमओ डाॅ. विजय पति द्विवेदी ने बुधवार रात भेष बदलकर जायजा लिया. इस दौरान इमरजेंसी में तैनात डाॅक्टर की करतूत पकड़ी गई. इस पर सीएमओ ने कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी. साथ ही नर्सों और वार्ड ब्वाॅय को भी ड्यूटी के प्रति सजग रहने की नसीहत दी.
बताया जा रहा है कि बलिया जिला चिकित्सालय में डाॅक्टरों और स्टाॅफ की लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं. इसी का संज्ञान लेकर सीएमओ डाॅ. विजय पति द्विवेदी ने औचक निरीक्षण करने की योजना बनाई. योजना के तहत सीएमओ बुधवार रात मुंह पर गमछा बांधकर इमरजेंसी कक्ष में पहुंच और खड़े रह कर चुपचाप डाॅक्टरों का क्रियाकलाप देखने लगे. इस दौरान इमरजेंसी में तैनात डाॅक्टर ने मरीज को बाहर से दवा लाने के लिए पर्चा लिखा. यह देख सीएमओ एक्शन में आ गए और चिकित्सक को फटकार लगाकर कड़ी कारवाई करने की चेतावनी दी.
इमरजेंसी के बाद सीएमओ ने सीधे वार्ड में चले गए. हालांकि वार्ड में व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं. इस दौरान वार्ड में मौजूद नर्सों और स्टाॅफ से मरीजों को बाहरी इंजेक्शन, दवा आदि न देने की नसीहत दी. सीएमओ ने कहा कि यहां की रेगुलर शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में बाहर की दवाएं, इंजेक्शन कतई न लगाएं. किसी तरह की असुविधा होने पर मुझे जानकारी दी जाए. बताया गया कि चार सौ से आठ सौ रुपये वाले इंजेक्शन अमूमन बाहर से लाने के लिए लिखा जाते हैं.