मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में बीमार और कुपोषित हुए बाघ, रातापानी अभ्यारण से रेस्क्यू कर दो शावकों को लाया गया कान्हा - Tigers Sick and Malnutrition in MP - TIGERS SICK AND MALNUTRITION IN MP

टाइगर स्टेट एमपी के अभ्यारण में बाघों को भरपूर भोजन नहीं मिल रहा है. रातापानी अभ्यारण में दो बाघ शावकों को शिकार नहीं मिलने से वे कमजोर और कुपोषित हो गए हैं. इन बाघ को वन विहार भोपाल से रेस्क्यू कर कान्हा के बाघ रिवाइल्डिंग सेंटर लाया गया है. जहां इनकी देखरेख के साथ उपचार होगा.

2 CUBS BROUGHT FROM BHOPAL TO KANHA
कुपोषित हालत में मिले बाघ शावकों का रेस्क्यू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 8:40 PM IST

बालाघाट। वन विहार भोपाल से दो बाघ शावकों को कान्हा टाइगर रिजर्व लाया गया है. कमजोरी और कुपोषण के कारण बेहतर देखभाल के लिए यहां लाया गया. इन शावकों को कान्हा के बाघ रिवाइल्डिंग सेन्टर में रखा गया है. शासन के निर्देशानुसार इनकी देखरेख, उपचार और पोषण के बाद 2 से ढाई साल तक यहां रखा जाएगा. जिसके बाद उनके व्यवहार के अध्ययन के बाद स्वतंत्र रूप से जंगल मे छोड़ा जाएगा.

वन विहार भोपाल से दो बाघ शावकों को कान्हा टाइगर रिजर्व लाया गया (ETV Bharat)

3 से 4 माह के हैं बाघ शावक

कान्हा टाइगर रिजर्व का बाघ रिवाइल्डिंग सेंटर वन्यप्राणी संरक्षण का सफल उदाहरण है. 30 मई को दो नये बाघ शावक इस प्रक्रिया के लिए वन विहार भोपाल से कान्हा के रिवाइल्डिंग सेंटर घोरेला लाये गये हैं. बता दें कि ये शावक 3 से 4 माह के हैं. इन दोनों शावकों को रातापानी अभ्यारण से इनकी मां एवं एक अन्य शावक की मृत्यु के उपरांत रेस्क्यू किया गया था. रातापानी अभ्यारण से रेस्क्यू किये जाने पर ये कमजोर नजर आ रहे थे.

कुपोषित हालत में मिले बाघ शावक

बाघ शावकों की मां की मौत और भोजन की अनुपलब्धता के कारण दोनों शावक कुपोषित हो गए थे. जिस कारण वन विहार भोपाल में 15 से 17 दिन तक इन शावकों को बेहतर देखभाल के लिए रखा गया था. इस अवधि में उपचार एवं पोषण आहार उपलब्ध होने से इनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक भोपाल द्वारा इनके भविष्य को देखते हुये रिवाइल्डिंग के अधीन रखने का निर्णय लिया गया. जिसके के बाद शावकों को कान्हा टाइगर रिजर्व भेजा गया.

ये भी पढ़ें:

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में तैराकी की ट्रेनिंग दे रही है ये बाघिन, वीडियो में देखिए कौन सीख रहा है ये गुर

अजीब बर्ताव कर लड़खड़ा रहा था सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का बाघ, विशेषज्ञों की टीम ने बेहोश कर किया इलाज

2 साल रहेंगे बाघ शावक

अधिकारियों की माने तो घोरेला बाघ रिवाइल्डिंग सेंटर कान्हा में बाघ शावकों को 2 से ढाई वर्ष तक रखकर रिवाइल्डिंग हेतु निर्धारित शासन की गाइडलाइन के अनुसार देख-रेख की जाएगी. इसके बाद बाघ शावकों के व्यवहार का अध्ययन किया जाएगा और फिर विशेषज्ञों की राय के अनुसार स्वतंत्र वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details