बालाघाट।जिले के ग्राम पंचायत शेरवी में एक किसान के घर से धान भरने 16 चक्का ट्रक आया था. किसान के घर से धान भरने के दौरान ट्रक चालक ने ट्रक को रिवर्स लेना चाहा. इस दौरान पास से ही नीचे से गुजर रही 11 केवी की बिजली लाइन के झूलते तारों से ट्रक की बॉडी टकरा गई. देखते ही देखते बिजली के तार टकराने से ट्रक में आग लग गई. आग लगते ही ड्राइवर ने क्लीनर से नीचे उतरकर देखने कहा. क्लीनर ने जैसे ही ट्रक के जमीन पर पैर रखा तो वह करेंट की चपेट में आकर वहीं गिर गया.
ग्रामीणों ने तीसरे व्यक्ति की जान बचाई
इसके बाद ड्राइवर भी आनन-फानन में नीचे उतरा तो वह भी जमीन पर गिर पड़ा. ये घटना गांव के बीचोंबीच की होने के कारण मौके पर कुछ लोग मौजूद थे, जो समझ चुके थे कि ट्रक में करेंट फैल गया है. दोनों करेंट की चपेट में आ गए हैं. ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाकर ट्रक में बैठे एक अन्य व्यक्ति को सचेत करते हुए नीचे न उतरने की सलाह दी. हालांकि तब तक दोनों ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो चुकी थी. तुरंत बिजली कंपनी को सूचित कर करेंट सप्लाई बंद कर ट्रक में बैठे व्यक्ति को सकुशल उतारा गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |