मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में दिल दहलाने वाला हादसा, गांव में झूल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रक, ड्राइवर-क्लीनर की मौत - Balaghat Shocking accident - BALAGHAT SHOCKING ACCIDENT

बालाघाट जिले के गांव शेरवी में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. धान से भरा ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ड्राइवर व क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक में बैठा तीसरा व्यक्ति बाल-बाल बचा. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे विधायक मधु भगत ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.

Balaghat Shocking accident
बालाघाट में दिल दहलाने वाला हादसा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 3:49 PM IST

बालाघाट।जिले के ग्राम पंचायत शेरवी में एक किसान के घर से धान भरने 16 चक्का ट्रक आया था. किसान के घर से धान भरने के दौरान ट्रक चालक ने ट्रक को रिवर्स लेना चाहा. इस दौरान पास से ही नीचे से गुजर रही 11 केवी की बिजली लाइन के झूलते तारों से ट्रक की बॉडी टकरा गई. देखते ही देखते बिजली के तार टकराने से ट्रक में आग लग गई. आग लगते ही ड्राइवर ने क्लीनर से नीचे उतरकर देखने कहा. क्लीनर ने जैसे ही ट्रक के जमीन पर पैर रखा तो वह करेंट की चपेट में आकर वहीं गिर गया.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रक, ड्राइवर-क्लीनर की मौत (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने तीसरे व्यक्ति की जान बचाई

इसके बाद ड्राइवर भी आनन-फानन में नीचे उतरा तो वह भी जमीन पर गिर पड़ा. ये घटना गांव के बीचोंबीच की होने के कारण मौके पर कुछ लोग मौजूद थे, जो समझ चुके थे कि ट्रक में करेंट फैल गया है. दोनों करेंट की चपेट में आ गए हैं. ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाकर ट्रक में बैठे एक अन्य व्यक्ति को सचेत करते हुए नीचे न उतरने की सलाह दी. हालांकि तब तक दोनों ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो चुकी थी. तुरंत बिजली कंपनी को सूचित कर करेंट सप्लाई बंद कर ट्रक में बैठे व्यक्ति को सकुशल उतारा गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पक्षियों को पकड़ने गए तीन लोगों की करंट से मौत, जानवरों को फंसाने बिछाए थे बिजली के तार

पॉश इलाके में बनी कौशल्या एग्जॉटिका टाउनशिप के गार्डन में हादसा, खेलते वक्त 13 साल के बच्चे की करंट से मौत

विधायक मधु भगत ने जताई बिजली विभाग पर नाराजगी

पुलिस के अनुसार मृतक शाजिद खान पिता शबीर उम्र 28 वर्ष निवासी इस्लामपुरा गुजरात, शादिक खान पिता बेरखान उम्र 23 वर्ष, जिला दाहुद गुजरात के निवासी थे. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक मधु भगत घटनास्थल पहुंच गए. विधायक ने घटना को दुखद बताते हुए इसके लिये बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा "बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ट्रक तारों की चपेट में आ गया. गांव में कई जगहों पर बिजली तार झूलते नजर आ रहें है. बिजली कंपनी को तुरंत कदम उठाने की जरूरत है, जिससे आगे कोई हादसा न हो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details