मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी से 5 दिन पहले ही पटवारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई बड़ी वजह - Balaghat Patwari kills himself

बालाघाट जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. युवक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि मैं ये शादी नहीं करना चाहता था. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक का चयन पटवारी के पद पर हो चुका था.

BALAGHAT PATWARI KILLS HIMSELF
मृतक युवक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 11:24 AM IST

बालाघाट। जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां अपनी शादी होने से परेशान एक पटवारी ने आत्महत्या कर ली. युवक की शादी 3 जून को होने वाली थी. शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें उसने लिखा था, ''मैं शादी से नाखुश था अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं.'' फिलहाल पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

शादी से महज कुछ दिन पहले पटवारी ने की आत्महत्या (Etv Bharat)

युवक का पटवारी पद पर हुआ था चयन

ये मामला परसवाड़ा थाना क्षेत्र के लिंगा गांव का है. जहां के एक युवक की शादी की तैयारियों को लेकर पूरा परिवार जुटा था. युवक का पटवारी के पद पर चयन हो गया था और उसकी शादी 3 जून को होने वाली थी. मृतक अतुल चिचखेड़े का पटवारी परीक्षा भर्ती में चयन हुआ था और पटवारी की ट्रेनिग बालाघाट पटवारी प्रशिक्षण केंद्र में चल रही थीं. जहां से वह छुट्टी लेकर गांव शादी करने आया हुआ था. परिजनों के मुताबिक अतुल शाम तक घर आ जाता था, लेकिन 26 मई की देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने पहले अतुल के नंबर पर कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद बता रहा था.

रानी दुर्गावती कॉलेज के पीछे मिला शव

परिजनों ने रिश्तेदार और आस पड़ोस में पतासाजी की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद देर रात्रि करीब 2 बजे गांव के समीप रानी दुर्गावती कॉलेज के पीछे उसका शव बरामद हुआ. मृतक के जेब में पाए गए सुसाइड नोट के अनुसार वह शादी को लेकर परेशान था और इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. अतुल ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट में लिखा " मैं ये कदम, अपनी मर्जी से उठा रहा हूं. मैं बहुत डिप्रेशन में हूं. मुझे किसी के द्वारा कोई दबाव नहीं दिया गया है, न ही किसी ने उकसाया है. बस मैं ये शादी नहीं करना चाहता था. मैं और मेरे घरवालों ने ये शादी तोड़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन शादी नहीं टूटी. मेरे किसी दोस्त, रिश्तेदार या परिवार वालों को परेशान ना किया जाए. ये मेरा निजी फैसला है.''

ये भी पढ़ें:

कुख्यात नक्सली कमांडर दामा उर्फ सुजान सिंह मरकाम की मौत, शिनाख्ती के लिए क्यों पड़ी DNA टेस्ट की जरूरत

बालाघाट में पिता-पुत्र के रिश्ते हुए शर्मसार, शराब के नशे में बेटे ने कर दिया ये बड़ा पाप

मृतक के चाचा सुनील चिचखेडे ने बताया कि ''शाम से घर से लापता था, देर रात्रि को गांव के ही पास कॉलेज के पीछे उसका शव बरामद हुआ है. आत्महत्या करने की वजह केवल शादी नहीं करना था.'' वहीं परसवाड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर शिवाजी तिवारी ने बताया कि ''रानी दुर्गावती कॉलेज के पीछे से युवक का शव बरामद हुआ है. उसके जेब से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें शादी नहीं करने की बात लिखी गई है. परिजनों ने बताया है कि 3 जून को इसकी शादी होने वाली थी. इसी वजह से उसने आत्महत्या की है.''

आत्महत्या कोई समाधान नहीं है

यदि आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी मित्र के बारे में चिंतित हैं. तो आप स्नेहा फाउंडेशन को कॉल कर सकते हैं, जहां कोई न कोई आपकी बात सुनने के लिए हमेशा मौजूद रहता है. 04424640050 (24x7 उपलब्ध) .साथ ही आप टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन पर भी बात कर सकते हैं. 9152987821, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है. क्योंकि जान है तो जहान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details