मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में 10 हजार रिश्वत लेकर भागने लगा रोजगार सहायक, लोकायुक्त टीम ने दौड़कर पकड़ा - rojgar sahayak arrest

Balaghat Lokayukt Raid : बालाघाट जिले में लोकायुक्त टीम ने रोजगार सहायक को रिश्वत लेते दबोच लिया. रोजगार सहायक 10 हजार रुपये की रिश्वत लेकर भग रहा था लेकिन लोकायुक्त टीम ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. उधर, दमोह में उपयंत्री को भी रिश्वत लेते गिरप्तार किया गया है.

Balaghat Lokayukt Raid
बालाघाट में लोकायुक्त ने रोजगार सहायक को रिश्वत लेते दबोचा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 10:43 AM IST

रिश्वत लेकर भागने लगा रोजगार सहायक लोकायुक्त टीम ने दौड़कर पकड़ा

बालाघाट/दमोह।जिले के ग्राम पंचायत अमई से रोजगार सहायक को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही से जीओ टैग करने के बाद तीसरी किस्त के एवज में 10 हजार रुपये की डिमांड की गई थी. हितग्राही ने लोकायुक्त में इसकी शिकायत की. जनपद पंचायत खैरलांजी अतंर्गत ग्राम पंचायत चिखलाबांध में जयचंद बिसेन रोजगार सहायक के पद पर है. लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.

पीएम आवास के बदले मांगी 15 हजार रिश्वत

लोकायुक्त टीम ने बताया कि ग्राम पंचायत चिखलाबांध में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही दुर्गा प्रसाद चौधरी ग्राम चिखलाबांध निवासी का आवास साल 2020 में मंजूर हुआ था. पहली और दूसरी किस्त तो आ गई लेकिन हितग्राही का मकान कार्य अधूरा है. तीसरी किस्त के लिए हितग्राही का पुत्र कृष्णा चौधरी पंचायत के चक्कर काट रहा था. वहीं रोजगार सहायक जयचंद बिसेन द्वारा तीसरी किस्त व जीओ टैग करने के लिए रिश्वत की मांग रखी गई. हितग्राही कृष्णा चौधरी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त टीम से की. 4 मार्च को जब रोजगार सहायक ग्राम पंचायत अमई पहुंचा था तो हितग्राही कृष्णा चौधरी भी 10 हजार रुपये लेकर पहुंच गया.

रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई करती लोकायुक्त टीम

हितग्राही ने जैसे ही 10 हजार दिए तो लोकायुक्त ने दबोचा

जैसे ही रुपये रोजगार सहायक के हाथ में दिए गए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद रामपायली के रेस्टाहाउस में लाकर रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्रवाई की गई. कृष्णा चौधरी ने बताया कि पीएम आवास की राशि स्वीकृत हुई थी. तीसरी किस्त के लिए जीओ टैग होना था. उसी के लिए रोजगार सहायक द्वारा 15 हजार रुपये की मांग की गई. इसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई. इसके पहले वह 5 हजार रुपये दे चुका था. रिश्वत लेकर रोजगार सहायक भाग रहा था, जिसे लोकायुक्त की टीम ने दौड़कर पकड़ लिया. इस कार्रवाई में जबलपुर लोकायुक्त टीम डीएसपी दिलीप झरबड़े, इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, इंस्पेक्टर भूपेंद्र दीवान आदि शामिल रहे.

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा में मत्स्य विभाग का सहायक संचालक 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने ऐसे दबोचा

लोकायुक्त ने सरपंच को 80 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, मछली पालन के लिए मांगी घूस

दमोह में उपयंत्री 90 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दमोह में सरपंच से 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले उपयंत्री को ईओडब्लू ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामला बटियागढ़ जनपद पंचायत का है. कैथोरा ग्राम पंचायत के सरपंच से जनपद में पदस्थ उपयंत्री ने ग्राम पंचायत में निर्मित एक नाली के निर्माण के मूल्यांकन के लिए 90 हजार रुपए की मांग की. सरपंच ने रिश्वत देने की बात पर हामी भर दी लेकिन बाद में वह सागर ईओडब्ल्यू पहुंच गया. सागर और जबलपुर ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम बटियागढ़ जनपद पहुंची वहां पर सरपंच को प्रथम किस्त के रूप में तय की गई 25 हजार रुपए की राशि देने के लिए संकेत दिया. सरपंच ने जैसे ही प्रथम किस्त की 25 हजार रुपए की राशि उपयंत्री सीताराम कोरी को दी, वैसे ही ईओडब्ल्यू ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details