बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. जिले के देवरी बेली चौकी के अंतर्गत धारमार गांव के पास जंगल में हॉक फोर्स पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ. हॉक फोर्स की कार्रवाई में नक्सली अपना सामान वहीं छोड़ भाग खड़े हुए. जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल टीम इस इलाके में सर्च अभियान पर निकली थी, उसी दौरान नक्सलियों से सामना हो गया.
बालाघाट में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच तड़तड़ाई गोलियां, गठरी झोला छोड़ भागे नक्सली - BALAGHAT NAXAL ENCOUNTER
मध्य प्रदेश के बालाघाट में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. नक्सली अपना सारा सामान छोड़कर घने जंगल में भाग गए.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 4, 2025, 10:46 PM IST
हॉक फोर्स की टुकड़ी धारमार में सर्च अभियान के लिए निकली थी. इसी दौरान जंगल में पुलिस की टीम को नक्सली नजर आए. हॉक फोर्स के ललकारने पर नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इधर से पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो नक्सली अपना सारा सामना वहीं पर छोड़कर घने जंगल की ओर भाग गए. नक्सलियों की इलाके में सक्रियता के सूचना के बाद हॉक फोर्स की टीम तलाशी अभियान पर निकली थी. नक्सलियों के द्वारा छोड़े गए सामान में साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश और कपड़े सहित रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले सामान थे.
- 14 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, 3 राज्यों की सरकार ने घोषित किया था इनाम
- बालाघाट में जवानों का सर्च ऑपरेशन की कहानी, 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को ऐसे किया गिरफ्तार
जंगल में हॉक फोर्स का तलाशी अभियान जारी
बालाघाटपुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि "सशस्त्र माओवादियों की ओर से 15 से 18 राउंड फायरिंग की गई. वहीं, हॉक फोर्स के जवानों ने 10 से 12 राउंड जवाबी फायरिंग की. घटनास्थल से हॉक फोर्स के जवानों ने दैनिक उपयोग की सामग्री और राशन बरामद किया है. इस मामले में लांजी थाना में नक्सलियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है. जंगलों में नक्सलियों की तलाश के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है."