मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाथों में कंगन, गले में मंगलसूत्र, शादी के सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन पहुंची मतदान करने, दूल्हे का रिएक्शन देखें - Balaghat Bride Cast Her Vote - BALAGHAT BRIDE CAST HER VOTE

मध्य प्रदेश के बालाघाट में मतदाताओं की दीवानगी दूसरे लोगों को प्रेरित करने वाली है. यहां गर्मी, धूप, शादी और उम्र कुछ ऐसा नहीं है, जो मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर जाने से रोक सके. यहां पहले जहां शादी के तुरंत बाद दूल्हे के साथ दुल्हन वोट करने पहुंची, तो वहीं दूसरी ओर एक परिवार की तीन पीढ़ी ने एक साथ अपने मत का प्रयोग किया.

BALAGHAT BRIDE CAST HER VOTE
हाथों में शादी का कंगन, गले में मंगलसूत्र, शादी के सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन पहुंची मतदान करने, दूल्हे का रिएक्शन जरूर देखें

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 3:52 PM IST

शादी के सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन पहुंची मतदान करने

बालाघाट।लोकतंत्र के इस महापर्व में अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. जो इस महापर्व की साक्षी बनी. बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में लोगों में मतदान के प्रति सुबह से ही खासा उत्साह देखने मिला है. पहले मतदान फिर जलपान की कहावत को चरितार्थ करते हुए मतदाताओं में अपनी जिम्मेदारी का भाव देखने मिल रहा है. हालांकि गर्मी का जैसे ही पारा बढ़ता चला, मतदान केंद्रों पर कुछ संख्याओं में गिरावट नजर आने लगी है. वहीं इस दौरान शादी के तुरंत बाद सुर्ख लाल जोड़े में एक दुल्हन अपने दूल्हे के साथ मतदान करने पहुंची.

बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी ने डाला वोट

विदाई से पहले दुल्हन पहुचीं पोलिंग बूथ

बालाघाट के मतदान केंद्र 181 में एक नव विवाहित जोड़ा लोकतंत्र के महापर्व का साक्षी बना. जहां विदाई के पहले दुल्हन ने अपनी निभाई जिम्मेदारी निभाते हुए पहले मतदान को प्राथमिकता दी. इस दौरान दुल्हन ने अपने जीवनसाथी के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर दुल्हन पहले ससुराल न जाते हुए अपने पति के साथ मतदान करने करने पहुंची. इस दौरान दुल्हन सुर्ख लाल जोड़ा, हाथों में चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र और माथे पर बिंदी लगाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंची. साथ ही दुल्हन डाली शर्मा ने सभी से मतदान की अपील भी की.

आपको बता दें बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने भी मतदान किया. इसके पहले उन्होंने हनुमान मंदिर पहुंच भगवान की पूजा-अर्चना की. मीडिया से मुखातिब होते हुए जीत को लेकर आश्वस्त नजर आईं. मतदान के बाद भारती पारधी ने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की.

एक परिवार की तीन पीढ़ी ने एक साथ डाला वोट

वेबकास्टिंग व सीसीटीवी से निगरानी

बालाघाट लोकसभा में मतदान के लिए 2322 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. बालाघाट जिले की 6 विधानसभा में टोटल 1675 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमे 1153 बूथों पर वेबकास्टिंग व 86 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है.

यहां पढ़ें...

घर पर पूजा...फैमिली के साथ सेल्फी, नामांकन भरने निकले शिवराज, बोले- मैं तो गिलहरी हूं

MP के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 100 फीसदी वोटिंग, चुनाव आयोग बोला-किसी तरह प्रभावित नहीं हुआ मतदान

तीन पीढ़ियों ने किया एक साथ मतदान

बालाघाट लोकसभा निर्वाचन मतदान केंद्र क्रमांक 215 शा.माध्यमिक शाला भटेरा चौकी में बेला पालेवार भटेरा चौकी उम्र 84 साल के साथ 03 पीढ़ियों के पारिवारिक सदस्यों द्वारा मतदान किया गया. इस दौरान उन्होंने मतदान के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया.

Last Updated : Apr 19, 2024, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details