बालाघाट।लोकतंत्र के इस महापर्व में अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. जो इस महापर्व की साक्षी बनी. बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में लोगों में मतदान के प्रति सुबह से ही खासा उत्साह देखने मिला है. पहले मतदान फिर जलपान की कहावत को चरितार्थ करते हुए मतदाताओं में अपनी जिम्मेदारी का भाव देखने मिल रहा है. हालांकि गर्मी का जैसे ही पारा बढ़ता चला, मतदान केंद्रों पर कुछ संख्याओं में गिरावट नजर आने लगी है. वहीं इस दौरान शादी के तुरंत बाद सुर्ख लाल जोड़े में एक दुल्हन अपने दूल्हे के साथ मतदान करने पहुंची.
विदाई से पहले दुल्हन पहुचीं पोलिंग बूथ
बालाघाट के मतदान केंद्र 181 में एक नव विवाहित जोड़ा लोकतंत्र के महापर्व का साक्षी बना. जहां विदाई के पहले दुल्हन ने अपनी निभाई जिम्मेदारी निभाते हुए पहले मतदान को प्राथमिकता दी. इस दौरान दुल्हन ने अपने जीवनसाथी के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर दुल्हन पहले ससुराल न जाते हुए अपने पति के साथ मतदान करने करने पहुंची. इस दौरान दुल्हन सुर्ख लाल जोड़ा, हाथों में चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र और माथे पर बिंदी लगाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंची. साथ ही दुल्हन डाली शर्मा ने सभी से मतदान की अपील भी की.
आपको बता दें बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने भी मतदान किया. इसके पहले उन्होंने हनुमान मंदिर पहुंच भगवान की पूजा-अर्चना की. मीडिया से मुखातिब होते हुए जीत को लेकर आश्वस्त नजर आईं. मतदान के बाद भारती पारधी ने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की.
वेबकास्टिंग व सीसीटीवी से निगरानी
बालाघाट लोकसभा में मतदान के लिए 2322 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. बालाघाट जिले की 6 विधानसभा में टोटल 1675 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमे 1153 बूथों पर वेबकास्टिंग व 86 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है.