आगरा: यदि आप अगले सप्ताह आगरा घूमने आने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगले सप्ताह के पहले दिन सोमवार यानी 17 जून को बकरीद (ईद-उल-अजहा Eid ul Azha 2024) पर सुबह तीन घंटे ताजमहल में फ्री एंट्री रहेगी. पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर जाने के लिए सिर्फ 200 रुपये का टिकट लेना होगा.
ऐसे ही 21 जून (शुक्रवार) को विश्व योग दिवस (World Yoga Day 2024) पर देशभर के सभी स्मारक में फ्री एंट्री रहेगी. मगर, उस दिन शुक्रवार की वजह से ताजमहल की साप्ताहिक बंदी है. इसलिए, ताजमहल बंद रहेगा. जबकि, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारक में पर्यटकों की फ्री एंट्री रहेगी.
बता दें, ताजमहल का दीदार और आगरा किला समेत अन्य स्मारक देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी मेहमान पहुंचते हैं. वैसे अभी गर्मी की वजह से पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. ताजमहल के दीदार के लिए हर भारतीय नागरिक को 50 रुपये का एंट्री टिकट 50 लेना होता है.
विदेशी पयटकों के लिए ये टिकट 1150 रुपये का है. मगर, भारतीय और विदेशी पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना पड़ता है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दिसंबर 2018 से ताजमहल के मुख्य गुम्बद के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू किया है.
मुख्य मकबरे के लिए लेना होगा टिकट:एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल बताते हैं कि, सोमवार यानी 17 जून को बकरीद पर ताजमहल की शाही मजिस्द में ताजगंज के स्थानीय लोग ईद की नमाज अदा करेंगे. इसलिए सोमवार को ताजमहल में तीन घंटे (सुबह 7 से 10 बजे) तक अकीदतमंदों के साथ ही देशी और विदेशी पर्यटकों की भी एंट्री फ्री रहेगी. इस दौरान ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट की टिकट विंडो भी दो घंटे तक बंद रहेंगी. नमाजी और पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य मकबरे पर जाने के लिए 200 रुपये के टिकट खरीदनी होगी.
विश्व योग दिवस पर आगरा के सभी स्मारक फ्री:देश और दुनिया में हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन योग को बढ़ावा देने के लिए तमाम कार्यक्रम होते हैं. विश्व योग दिवस पर इस साल भी देश भर के सभी स्मारक में पर्यटकों की फ्री एंट्री रहेगी. मगर, शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी की वजह से ताजमहल बंद रहेगा. इसलिए, आगरा में पर्यटक विश्व योग दिवस पर केवल आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्मादउददौला, रामबाग, सिकंदरा, मेहताबबाग समेत अन्य स्मारक घूम सकेंगे.
महिला दिवस और उर्स पर रही थी फ्री एंट्री:एएसआई की ओर से साल में कई अवसर पर ताजमहल में सैलानियों के लिए फ्री एंट्री का आदेश जारी होता है. एएसआई ने फरवरी 2024 को मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां के उर्स के चलते तीन दिन तक अकीदतमंदों के साथ ही पर्यटकों की फ्री एंट्री के आदेश जारी किए थे. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारकों में पर्यटकों की फ्री रही थी. ईद उल फितर पर भी 11 अप्रैल को ताजमहल में नमाजी और पर्यटकों की दो घंटे तक फ्री रही थी.
ये भी पढ़ेंःताजमहल की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, जर्मन इन्फ्लुएंसर ने बनाई रील, दो दिन में 7 मिलियन व्यूज मिलने पर जागा ASI