कानपुर : बिहार से दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस से गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक किशोरी और उसके साथ गैर समुदाय के युवक को ट्रेन से उतारकर जमकर पीटा और जीआरपी के हवाले कर दिया. इसी के साथ ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हंगामा किया. युवक पर किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगा है.
बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जीआरपी के हवाले किया :बजरंगदल के प्रान्त सह संयोजक कृष्ण तिवारी का कहना है कि इंस्टाग्राम के माध्यम से युवक ने बिहार के अररिया जिले की रहने किशोरी सको बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद किशोरी को अपने साथ दिल्ली लेकर जा रहा था. बजरंगदल के प्रयागराज मंडल के कार्यकर्ताओं ने कानपुर के कार्यकर्ताओं को सूचित किया. इसके बाद सीमांचल एक्सप्रेस जैसे ही कानपुर आई तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किशोरी और युवक को बरामद किया और जीआरपी के हवाले कर दिया.