छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरीजों की बढ़ती संख्या से डॉक्टर क्यों हैं खुश, सरकारी अस्पताल कर रहा प्राइवेट जैसा काम

कोरिया के बैकुंठपुर जिला अस्पताल में लगातार मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. डॉक्टर भी बढ़े मरीजों को लेकर खुश हैं.

BAIKUNTHPUR DISTRICT HOSPITAL
इस वजह से खुश हैं डॉक्टर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2024, 12:45 PM IST

कोरिया: एक वक्त था जब सरकारी या खैराती अस्पताल में जाने से हर कोई डरता था. मरीजों को फिक्र होती थी कि उनका सही से इलाज हो पाएगा या नहीं. वक्त से साथ छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों की दशा और दिशा दोनों बदली. मरीजों को अब सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज और दवाएं मिल रही हैं. कोरिया के बैकुंठपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर भी मानते हैं कि लोगों का सरकारी अस्पताल पर भरोसा बढ़ा है. जिला अस्पताल के सह मुख्य अधीक्षक आयुष जायसवाल कहते हैं कि हमारे काम से लोगों का भरोसा सरकारी अस्पतालों पर बढ़ा.

सरकारी अस्पतालों पर बढ़ा मरीजों का भरोसा: कोरिया जिला अस्पताल के सह मुख्य अधीक्षक कहते हैं कि अभी जिले में मौसमी बीमारियों का असर बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में बीमार लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. हमने बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए भर्ती के बेडों की संख्या बढ़ा दी है. मरीजों को जमीन पर नहीं लिटाना पड़े इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. अच्छी बात ये है कि सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या पहले से ज्यादा हुई है. ये सरकारी डॉक्टर के लिए ये अच्छी बात है.

पहले सरकारी अस्पताल और डॉक्टर पर लोगों का भरोसा उतना नहीं था जितना होना चाहिए था. अब लोगों का भरोसा बढ़ा है. ये अच्छी बात है.:आयुष जायसवाल,सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, कोरिया

मौसमी बीमारियों का बढ़ा एमसीबी में असर: डॉ जायसवाल ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए हमने खाली विभागों में भी मरीजों के लिए बेड लगा दिए हैं. 25 अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं. बाहर से भी मरीज आ रहे हैं. हमारी कोशिश है कि सबको समय पर सही इलाज मिले. दस बेडों की संख्या और बढ़ाई गई है. हमारी कोशिश है कि जो भी इलाज के लिए आए उसको बेड मुहैया हो.

रायपुर में डॉक्टर से मारपीट, सरगुजा में बीजेपी का प्रदर्शन
दुर्ग: जिला अस्पताल के डॉक्टर से पार्किंग को लेकर मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
जानिए कहां डॉक्टर की पिटाई के बाद आरोपियों का हो रहा समर्थन ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details