कोरिया: एक वक्त था जब सरकारी या खैराती अस्पताल में जाने से हर कोई डरता था. मरीजों को फिक्र होती थी कि उनका सही से इलाज हो पाएगा या नहीं. वक्त से साथ छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों की दशा और दिशा दोनों बदली. मरीजों को अब सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज और दवाएं मिल रही हैं. कोरिया के बैकुंठपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर भी मानते हैं कि लोगों का सरकारी अस्पताल पर भरोसा बढ़ा है. जिला अस्पताल के सह मुख्य अधीक्षक आयुष जायसवाल कहते हैं कि हमारे काम से लोगों का भरोसा सरकारी अस्पतालों पर बढ़ा.
सरकारी अस्पतालों पर बढ़ा मरीजों का भरोसा: कोरिया जिला अस्पताल के सह मुख्य अधीक्षक कहते हैं कि अभी जिले में मौसमी बीमारियों का असर बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में बीमार लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. हमने बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए भर्ती के बेडों की संख्या बढ़ा दी है. मरीजों को जमीन पर नहीं लिटाना पड़े इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. अच्छी बात ये है कि सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या पहले से ज्यादा हुई है. ये सरकारी डॉक्टर के लिए ये अच्छी बात है.