बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर के गोमती घाटी के गांवों में जंगली सूअरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. जंगली सूअरों के झुंड खेतों में घुसकर किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं. साथ ही हमले का भी डर बना हुआ है. ऐसे में किसान अपनी फसल को बचाने के लिए रातभर पहरा दे रहे हैं. बहुली गांव में भी सूअरों को खदेड़ने के लिए महिलाओं ने मोर्चा संभाला. जहां महिलाओं ने देर रात गांव में घुसे सूअरों को बाहर भगाया.
महिलाओं ने कनस्तर बजाकर सूअरों को खदेड़ा:पहाड़ों में ज्यादातर लोग खेती करते हैं, जिससे उनकी आजीविका चलती है, लेकिन जंगली सूअरों के आतंक के चलते गांव के किसानों को खेती में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बीती रात करीब दस बजे जब सूअरों का एक झुंड बहुली गांव में घुसा तो महिलाओं और बच्चों ने मोर्चा संभाला. उन्होंने लाठी, डंडों और कनस्तर बजाकर सूअरों को गांव से बाहर खदेड़ कर ही दम लिया. हालांकि, इससे समस्या कहीं खत्म होती नजर नहीं आई, लेकिन महिलाओं के इस जज्बे को हर कोई सराह रहा है.
वहींं, बहुली गांव के ग्राम प्रधान सोनी परिहार, आनंदी परिहार, सरस्वती परिहार, गोविन्दी देवी, कमला परिहार, भगवती रौतेला, विमला नेगी, हर्षिता परिहार, वर्षा नेगी, कंचन सिंह, डूंगर सिंह, माधो सिंह, राहुल सिंह, खीम सिंह, दीपक परिहार आदि ग्रामीणों ने बताया कि आलू और गेहूं की फसल को जंगली सूअरों ने काफी नुकसान पहुंचाया है. जिसके चलते लोगों की आर्थिक हालत भी कमजोर हो रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगली सूअरों को रोकने की मांगे की. साथ ही कहा कि फसलों को बचाने के लिए इन जंगली सूअरों को पकड़ कर कहीं दूर छोड़ा जाए.