उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरियों के मुद्दे पर बीएसपी मुखिया ने किया केंद्र और प्रदेश सरकार पर प्रहार - BSP President Mayawati

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने देश और प्रदेश में नौकरियों को लेकर योगी सरकार और केंद्रीय सरकार पर निशाना साथा है.

Photo Credit- ETV Bharat
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 2:57 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार समेत उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. देश और प्रदेश में नौकरियों को लेकर बसपा सुप्रीमो ने दोनों सरकारों पर सवाल खड़े किए हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया कि देश में रोजगार का घोर अभाव ही नहीं, बल्कि अमीर और गरीबों के बीच बढ़ती खाई यानी देश में पूंजी के असामान्य वितरण से आर्थिक गैर-बराबरी के रोग के गंभीर होने से जन व देशहित प्रभावित है, जो अति चिन्तनीय है. देश में विकास दर के दावे के हिसाब से यहां उतनी नौकरी क्यों नहीं?

इसके लिए दोषी कौन है? उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का भारी भरकम विज्ञापनों के जरिए यह दावा कि यहां रोजगार की बहार, वास्तव में इनके अन्य दावों की तरह ही यह जमीनी हकीकत से दूर हवाहवाई ज्यादा है. पेट भरने के लिए मेहनत व जैसा-तैसा स्वरोजगार को भी अपनी उपलब्धि मानना बेरोजगारी आदि की समस्या का समाधान नहीं है.

लगभग 25 करोड़ की आबादी वाले यूपी में 6.5 लाख प्लस सरकारी नौकरी का दावा क्या ऊंट के मुंह में जीरा नहीं? इसी प्रकार केन्द्र में भी स्थाई नौकरियों का बुरा हाल है, वहां पद खाली पड़े हैं. इससे SC, ST, OBC आरक्षण का कोटा भी प्रभावित है. बढ़ी बेरोजगारी के मद्देनजर सही समाधान जरूरी है.

ये भी पढ़ें-जन्माष्टमी पर रेलवे-रोडवेज के खास इंतजाम, आगरा-नई दिल्ली इंटरसिटी ग्वालियर तक चलेगी, कई ट्रेनें मथुरा में रुकेंगी, बसों के फेरे भी बढ़ेंगे - Janmashtami 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details