लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने तीन और प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. बसपा ने रायबरेली लोकसभा सीट पर ठाकुर प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है. अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से कमर हयात अंसारी और बहराइच सुरक्षित लोकसभा सीट से बृजेश कुमार सोनकर को मैदान में उतारा है. इन तीन प्रत्याशियों को मिलाकर अब तक बहुजन समाज पार्टी कुल 70 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. अब 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान होना बाकी रह गया है.
बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट. जबकि रायबरेली लोकसभा सीट पर अब तक भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. लिहाजा मायावती ने रायबरेली सीट पर यादव वोट काटने के लिए यादव कैंडिडेट को मौका दिया है. चर्चा है कि अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ हैं और बहुजन समाज पार्टी यादव वोट को अपने पक्ष में करके कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना चाहती हैं. इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मिलना तय है. अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर भी पार्टी ने एक मुस्लिम को टिकट देकर यहां भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की राह को कुछ हद तक आसान जरूर कर दिया है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी से आए सांसद रितेश पांडेय को मैदान में उतारा है. पार्टी ने बहराइच सुरक्षित लोकसभा सीट से बृजेश कुमार सोनकर पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट थमाया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर काफी हलचल है. कांग्रेस की तरफ से जहां प्रियंका गांधी के इस सीट पर मैदान में उतरने की चर्चा है तो भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कई नाम चर्चा में जरूर हैं, लेकिन कोई भी नाम फाइनल नहीं हो पा रहा है. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब उम्मीद है कि एक या दो दिन में हरहाल में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम का एलान हो जाएगा.