उत्तरकाशी:लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी हमेशा से ही पहाड़ में अपने प्रत्याशी खड़ी करती आई है, लेकिन आजतक हाथी पहाड़ नहीं चढ़ पाया. स्थिति यह रही कि बसपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सहित पूर्व जिलाध्यक्ष 25 हजार मतों पर सिमट कर रह गए थे. वहीं इस चुनाव में पहली बार बसपा ने सीमांत जनपद के दूरस्थ क्षेत्र के प्रत्याशी पर अपना विश्वास जताया है.
उत्तराखंड बनने के बाद बहुजन समाज पार्टी लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव प्रदेश में अपनी पैठ बनाने की कोशिश करती रही है. विधानसभा चुनाव में प्रदेश के मैदानी जिले हरिद्वार से एक बार बसपा को सफलता भी मिली है, लेकिन लोकसभा चुनाव में पहाड़ पर कभी सफल होती नहीं दिखी. यहां बसपा के वोटर बढ़ने के बजाए घटते ही रहे.
बसपा ने साल 2004 के लोकसभा चुनाव में टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी मैदान में उतारा था. लेकिन बाद में प्रत्याशी ने ही नाम वापस ले लिया था. उसके बाद साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से बगावत कर मुन्ना सिंह चौहान बसपा के टिकट पर मैदान में उतरे थे. उन्हें जौनसार पृष्ठभूमि और देहरादून जिले के नाते करीब 90 हजार के आसपास मत मिले.