सिवानः लोकसभा 2024 में राजद को दूसरा बड़ा झटका लगा है. राजद के बड़े व कद्दावर नेता कहे जाने वाले बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के पुत्र ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर राजद से इस्तीफा दे दिया है. राजद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव हारने की वजह से टिकट नहीं दिया गया. महाराजगंज लोकसभा सीट कांग्रेस को दे दी गई है.
मीसा भारती को टिकट क्यों? रणधीर सिंह ने राजद पर भड़ास निकालते हुए कहा कि अगर मेरी टिकट चुनाव हारने की वजह से काटी गई है तो लालू की बेटी भी चुनाव हारी थी. पूरे बिहार में एक भी सीट राजद को नहीं मिली थी तो फिर लालू यादव फिर क्यों दुबारा चुनाव में अपनी पुत्री मीसा भारती को टिकट दे दिए. उन्होंने कहा कि आने वाले 27 अप्रैल को एक मीटिंग करूंगा और चुनाव लड़ने का एलान भी करने की संभावना जताई जा रही है.
"28 को निर्दलीय चुनाव लड़ने पर फैसला लेना है कि मैं लडूं या नहीं. इसका ऐलान कर दिया जाएगा. पता चला है कि चुनाव हारने के के कारण हमें टिकट नहीं दिया गया है. लालू यादव की बेटी भी चुनाव हारी थी तो फिर उसे कैसे टिकट दे दिया गया."-रणधीर सिंह