उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहुबली बृजेश सिंह ने पहना बीजेपी का पटका, मंच से मांगा पीएम मोदी के लिए वोट - Bahubali Brijesh Singh joins BJP - BAHUBALI BRIJESH SINGH JOINS BJP

वाराणसी के चिरईगांव ब्लाॅक में पीएम मोदी के समर्थन में शुक्रवार को हुई जनसभा में भाजपा जिला अध्यक्ष के सामने बृजेश सिंह ने भाजपा की टोपी और पटका पहना. इस दौरान बृजेश सिंह ने रामायण की कुछ चौपाइयां पढ़ीं और पीएम मोदी के लिए वोट की अपील की. जानिए कौन हैं बृजेश सिंह और बीजेपी में बढ़ रही नजदीकियों का मतलब..

बाहुबली बृजेश सिंह.
बाहुबली बृजेश सिंह . (Video Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 10:33 AM IST

बाहुबली बृजेश सिंह ने पीएम मोदी के लिए मांगा वोट. (Video Credit ; Etv Bharat)

वाराणसी : पूर्वांचल की राजनीति में बाहुबली के नाम से पहचान रखने वाले बृजेश सिंह अब खुलकर भाजपा के समर्थन में राजनीतिक मंचों पर दिखाई देने लग गए हैं. वाराणसी के चिरईगांव ब्लाॅक में पीएम मोदी के समर्थन में शुक्रवार को हुई जनसभा में भाजपा जिला अध्यक्ष के सामने बृजेश सिंह ने भाजपा की टोपी और पटका पहना. बाहुबली से माननीय बने बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह वर्तमान में एमएलसी हैं और बीजेपी के ही प्रतिद्वंद्वी को 2022 में हराकर जीत दर्ज कर चुकी हैं. बृजेश खुद भी एमएलसी रह चुके हैं, लेकिन कभी भी बृजेश सिंह बीजेपी के साथ खुलकर नजर नहीं आए, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में बृजेश सिंह भारतीय जनता पार्टी की टोपी और पटका पहन कर खुलकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं.

अन्नपूर्णा सिंह व बृजेश सिंह. (Photo Credit ; Etv Bharat)


बाहुबली बृजेश सिंह वह नाम जो पूर्वांचल के माफिया में गिना जाता है. मुख्तार अंसारी के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी बृजेश सिंह ने 80 के दशक में पूर्वांचल में बाहुबली के नाम से अपनी पहचान बनाई थी. 5 लाख का इनाम घोषित होने के बाद मकोका, गैंगस्टर, हत्या, अपहरण, हत्या के प्रयास और हत्या की साजिश जैसी कई गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमों के बाद फरार चल रहा बृजेश सिंह वर्ष 2008 में उड़ीसा भुवनेश्वर से गिरफ्तार हुआ था. धीरे-धीरे सब मुकदमे खत्म होते गए और बृजेश सिंह के आगे एक भी गवाह नहीं टिक सका.



2008 में गिरफ्तारी के बाद 30 से ज्यादा संगीन मामलों में दर्ज मुकदमों की सुनवाई शुरू हुई और एक-एक करके गवाह पलटते गए. नतीजतन वर्ष 2022 में इलाहाबाद हाई कोर्ट से बृजेश सिंह को 13 साल जेल में गुजारने के बाद जमानत मिल गई. 25 साल से वाराणसी एमएलसी सीट पर बृजेश के परिवार का कब्जा था और यह कब्जा अभी तक कायम है. बृजेश के बड़े भाई उदयभान उर्फ चुलबुल सिंह 1998 से 2004 तक भाजपा के टिकट पर इसी सीट से एमएलसी रहे. उदयभान की मौत के बाद 2010 में बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह वाराणसी से एमएलसी बनी. वर्ष 2016 में जेल में रहते हुए बृजेश सिंह वाराणसी एमएलसी सीट से निर्विरोध चुनाव जीत गया. दबदबा ऐसा कि किसी पार्टी ने अपना कैंडिडेट तक नहीं उतारा.

वर्ष 2022 में जेल में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को हराकर बृजेश की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह वाराणसी सीट से एमएलसी बन गई और अभी बृजेश सिंह की पत्नी इसी सीट से एमएलसी हैं. बृजेश का भतीजा सुशील सिंह 2007 के बाद से लगातार चार बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट से चंदौली के सैयदराजा सीट से विधायक है और वर्तमान में बृजेश अब खुलकर भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक मंचों पर भी दिखाई देने लगे हैं. भले ही बीजेपी माफिया बाहुबली या दागदार छवि वाले लोगों से दूरी बनाने की बात कर रही हो, लेकिन शुक्रवार को वाराणसी के चिरईगांव ब्लाॅक में हुई भाजपा की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के लिए खुलकर वोट मांग रहे बृजेश सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सवाल उठने लाजिमी हैं कि आखिर बीजेपी के दावे कितने सही हैं.

यह भी पढ़ें : सिकरौरा नरसंहार में माफिया डॉन बृजेश सिंह हाईकोर्ट से भी बरी, अपील खारिज

यह भी पढ़ें : उसरी चट्टी कांडः कोर्ट में मुख्तार अंसारी नहीं हुआ पेश, मुख्य आरोपी बृजेश सिंह की गवाही दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details