उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच हिंसा; एसपी ने 2 थानों के 29 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर, भेजे गए पुलिस लाइन - BAHRAICH VIOLENCE

दोनों थाने में नए पुलिसकर्मियों की तैनाती. 13 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ था बवाल.

कई पुलिस कर्मियों पर की गई कार्रवाई.
कई पुलिस कर्मियों पर की गई कार्रवाई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 7:08 AM IST

बहराइच :जिले के महसी महराजगंज में हिंसा के बाद लगातार लापरवाह अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई जारी है. सीओ, तहसीलदार, एसपी ग्रामीण, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज पर पहले की कार्रवाई हो चुकी है. सोमवार को 29 पुलिस कर्मियों को भी पुलिस लाइन भेज दिया गया. एसपी वृंदा शुक्ला ने हरदी और राम गांव थाने के 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इसमें हेड कांस्टेबल और सिपाही भी शामिल हैं. इनके स्थान पर दूसरे पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में 13 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल हो गया था. रेहुआ मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद 14 अक्टूबर को आसपास क्षेत्र से जुटे करीब 6 हजार ग्रामीणों ने आगजनी करने के साथ वाहनों में भी तोड़फोड़ की थी.

यहां देखिए लिस्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें :बहराइच हिंसा; एनकाउंटर के बाद राम गोपाल के हत्यारोपी रोए, गिड़गिड़ाए, बोले- गलती हो गई साहब

लापरवाही में कई अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है. इसी कड़ी में अब पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने 29 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. हरदी थाने के 14 और राम गांव थाने के 15 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें :बहराइच हिंसा; दोनों समुदाय में नहीं पट रही अविश्वास की खाई, हिंसा के लिए अब भी ठहरा रहे एक दूसरे को जिम्मेदार

इन पुलिसकर्मियों की जगह पुलिस लाइन के 13 पुलिस कर्मियों को हरदी जबकि 16 कर्मियों को रामगांव थाने में तैनाती मिली है. एसपी वृंदा शुक्ला की इस कार्रवाई से पूरे जिले के पुलिस कर्मियों में खलबली मची हुई है. आशंका है कि मामले में आगे और भी कई लोगों पर कार्रवाई हो सकती है.

यह भी पढ़ें :बहराइच हिंसा; 23 आरोपियों के घरों पर 4 नवंबर तक नहीं चलेगा बुलडोजर, कोर्ट ने सबूत पेश करने के लिए दिया समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details