लखनऊ : बहराइच में फखरपुर थाना क्षेत्र के बिजौवा गांव के रहने वाले सरफुद्दीन ने आत्मदाह का प्रयास किया. युवक को गंभीर हालत में लखनऊ के सिविल अस्पताल बर्न यूनिट में भर्ती कराया गए है. हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि, युवक का इलाज चल रहा है, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. युवक का बयान दर्ज कर लिया गया है.
हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि, बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिजौवा के सरफुद्दीन (25) ने शनिवार को आत्मदाह का प्रयास किया. आग में झुलसे युवक को परिवार के लोगों ने देखा तो उसे तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है. उन्होंने बताया कि सरफुद्दीन को गंभीर हालत में हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का बयान दर्ज कर लिया गया है, जिसने बताया है कि, बहराइच हिंसा के बाद वह जेल गया था. छूटने के बाद से ही उसके पड़ोसी उसे परेशान कर रहे थे. पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने 18 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का केस दर्ज कराया था. जिससे क्षुब्द होकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि, बहराइच पुलिस ने दो लोगों को आत्मदाह करने के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया है.
बहराइच हिंसा के एक आरोपी ने आत्मदाह का किया प्रयास, गंभीर हालत में लखनऊ में भर्ती - BAHRAICH VIOLENCE
लखनऊ पुलिस ने सिविल अस्पताल में दर्ज किए बयान, दो लोग गिरफ्तार.
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 18, 2025, 10:34 PM IST
सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार सुबह मरीज को भर्ती कराया गया है. मरीज की हालत गंभीर है. पुलिस ने बयान ले लिया है.