उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- समुंद्र मंथन के समय से लगता है कुंभ, वक्फ का दावा भावनाओं को भड़काने वाला - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

पशुधन दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में वक्फ बोर्ड के दावे को लेकर मौलानाओं की मानसिकता पर उठाए सवाल.

पशुधन दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह
पशुधन दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 6:39 PM IST

बागपत :भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद के नामांकन कराने व कोर कमेटी की बैठक के लिए बागपत पहुंचे पशुधन दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कुंभ स्थान को वक्फ बोर्ड की जमीन वाले बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की.

मीडिया से मुखातिब पशुधन दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह. (Video Credit : ETV Bharat)

पशुधन मंत्री का कहना है कि कुंभ अभी से नहीं हो रहा जब समुंद्र का मंथन हुआ था और उसमें अमृत कलश निकला था. उसी अमृत कलश के अमृत की बूंदें प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन में आदि स्थानों पर गिरी थीं. तभी से युग प्रारंभ हुआ और कुंभ भी. मौलाना उस समय थे भी नहीं. यह दावा केवल भावनाओं को भड़काने की मानसिकता है. मौलानाओं की यह बात कोई स्वीकार भी नहीं कर रहा. इस बात की घोर भर्तसना होनी चाहिए.

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस बार कुंभ डिजिटल महाकुंभ है. देश नहीं दुनिया के लोग कुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं. यह खास और अद्भुत संयोग 41 साल के बाद आया है. मैं देश की जनता से अपील करता हूं कि इस ऐतिहासिक कुंभ में सभी धार्मिक, आध्यात्मिक और सनातनी लोग गंगा, सरयू जैसी पुण्य नदियों के संगम में स्नान करें. महाकुंभ में निश्चित रूप से सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हैं. श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से अस्पताल खुलाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- समुदाय विशेष को फायदा पहुंचा रहा हलाल उत्पाद, इसलिए विपक्षी पार्टियों को हो रहा दर्द - सरकार गौवंश अभियान

यह भी पढ़ें : पशुधन मंत्री ने की समीक्षा बैठक; बोले- 15 अगस्त तक 20 हजार हेक्टेयर में हरा चारा बुआने का लक्ष्य करें पूरा - minister dharampal singh meeting - MINISTER DHARAMPAL SINGH MEETING

ABOUT THE AUTHOR

...view details