बिहार

bihar

ETV Bharat / state

7 दिन से फरार नाबालिग देवर और भाभी का नहीं सुलझा इश्क, पंचायत में जमकर मारपीट, छह लोग अस्पताल में भर्ती - Bagha love story

Devar Bhabhi Love Story : बगहा में भाभी का इश्क का फितूर इस कदर चढ़ा की नाबालिग देवर को लेकर फरार हो गई. एक हफ्ता से मामला पंचायत में सुलझाया जा रहा था, लेकिन पंचायत में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर

बगहा में लव स्टोरी
बगहा में लव स्टोरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 18, 2024, 5:40 PM IST

बगहा:कहा जाता है कि प्यार ना उम्र देखता है और ना ही रिश्ता देखता है. एक बार यदि किसी से प्यार हो जाए तो लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और अपने प्यार को पा कर ही रहते हैं.बिहार के बगहामें नाबालिग देवर संग भाभी के फरार होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. घटना एक सप्ताह पहले की.

बगहा में नाबालिग देवर संग भाभी फरार:दरअसल, भैरोगंज थाना क्षेत्र के बरवा शानी गांव में एक बच्चे की मां ने अपने पड़ोस में रहने वाले नाबालिग को लेकर फरार हो गई थी. नाबालिग लड़का रिश्ते में उसका देवर लगता है और दोनों का घर आमने सामने है. इस घटना के बाद विगत एक हफ्ते से लगातार पंचायती हो रही थी, लेकिन पंचायती में मामला नहीं सुलझाऔर मारपीट तक की नौबत आ गई.

पंचायत में चली लाठी-डंडे: शनिवार की रात पंचायत में दोनों पक्षों में जमकर हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. इन सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.परिजन एक दूसरे पक्ष पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जहां लड़का पक्ष का कहना है कि उसकी पतोह मेरे बेटे के साथ पहले भी भाग चुकी है. वहीं लड़की पक्ष का कहना है कि जब हमलोग थाना पर शिकायत करने गए तो उसी से आक्रोशित होकर लड़का पक्ष वालों ने लाठी, भाला और धारदार हथियार से हमला कर दिया.

"लड़की पक्ष के तरफ से शुक्रवार को लड़की के फरार होने का आवेदन दिया गया था. इसी बीच पुलिस अभी जांच पड़ताल कर ही रही थी कि शनिवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. लिहाजा लड़की पक्ष के तरफ से रविवार को पुनः मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में जांच पड़ताल कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी."-भरत कुमार, थाना प्रभारी, भैरोगंज

आधा दर्जन लोग घायल: फिलहाल दोनों पक्ष की तरफ से भैरोगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. अनुमंडलीय अस्पताल के वरीय चिकित्सक एस के अग्रवाल ने बताया की आधा दर्जन लोगों का इलाज किया गया और इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details