छतरपुर:बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से वहां भीषण दंगे हो रहे हैं. इन दंगों के शिकार भारत के हिंदू समुदाय के लोग हो रहे हैं. खबरें आ रही हैं कि इन दंगों में हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है.बांग्लादेश में आज की तारीख में हिंदू बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं उनकी जाम-माल पर 24 घंटे खतरा मंडरा रहा है. बांग्लादेश के हालातों पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने तीन मिनट का वीडियो जारी कर देश के तमाम हिंदुओं से न सिर्फ अपील की है, बल्कि देश की सरकार से भी बांग्लादेश से आ रहे हिंदुओं को लिए विशेषाधिकार के साथ हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर कभी बांग्लादेश जैसे हालात भारत में बन गये तो आप कहां जायेंगे.
बांग्लादेशी हिंदूओं को विशेषाधिकार की मांग
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 'बांग्लादेश में जो हो रहा है, हिंदूओं के मंदिरों के साथ ये देखकर मन बहुत व्यथित है. उन्होंने कहा कि वहां के हिंदुओं को लेकर भारत सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वह प्रशंसनीय है. साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश से आ रहे हिंदूओं के लिए विशेषाधिकार की भी मांग की. उन्होंने कहा वहां के हिंदूओं के लिए वे भी बागेश्वर सरकार के सामने अर्जी लगाएंगे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि आज जिस तरह के हालात बांग्लादेश में है, अगर वैसे ही हालात कल भारत में हुए, तो यहां के हिंदू कहां जाएंगे महासागर,अंटालिका या हिमालय?
धीरेंद्र शास्त्री ने की हिंदू राष्ट्र की मांग
उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी हिंदू-मुसलमान नहीं किया, लेकिन आज जो वीडियो बांग्लादेश से सामने आ रहे हैं, वह तस्वीरें साफ कर रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरी भारतीय हिंदुओं से अपील है, अगर कल ऐसी स्थिति आती है, तो आप कहां जाएंगे. इसलिए मैंने हिंदू राष्ट्र की मांग की. कम से कम एक देश ऐसा हो जो हिंदुओं के लिए हो, उसमें सभी धर्म के लोग रहे. जैसे दुबई सहित कई देशों में कई मजहब के लोग रहते हैं, वैसे ही यहां भी सब एक साथ रहते हैं. अगर दुनिया में रहने वाले किसी हिंदू पर कोई आफत आती है, तो वह अधिकार के साथ भारत में रह सके वे शरणार्थी न कहलाएं.