बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में नदी के बहाव को नहीं झेल पा रही 'सुशासन वाली सड़क', बगहा में कई गांवों का संपर्क कटा - FLOOD IN BAGAHA - FLOOD IN BAGAHA

BAGAHA ROAD WASHED AWAY: बगहा में बारिश के बाद गांव में बनी सड़क देखते ही देखते पानी की तेज धारा में बह गयी. सड़क टूटने से कई गांवों का संपर्क एक दूसरे से बाधित हो गया है. बताया जाता है कि 2022 में भी बरसात के दौरान ये सड़क ध्वस्त हो गयी थी. पढ़िये पूरी खबर,

देखते-देखते बह गयी सड़क
देखते-देखते बह गयी सड़क (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 13, 2024, 10:06 PM IST

देखते-देखते बह गयी सड़क (ETV BHARAT)

बगहाः बिहार के बगहा में गंडक नदी का जलस्तर लगातार घट-बढ़ रहा है. इससे कभी लोगों को बाढ़ के हालात का सामना करना पड़ रहा है तो कटाव जैसी समस्याओं से भी लोग दो-चार हो रहे हैं. ऐसा ही एक कटाव देखने को मिला भितहां प्रखंड में, जहां करहिया-बसौली मेन रोड नहर के पानी के तेज बहाव के कारण ध्वस्त हो गया.

कई गांवों का आपसी संपर्क बाधितःइस सड़क के पानी में बह जाने के कारण कई गांवों का आपसी संपर्क बाधित हो गया है. बताया जा रहा है कि 2 साल पहले भी बरसात के मौसम में ये सड़क ध्वस्त हुई थी. इसलिए जब इस सड़क की मरम्मत की जा रही थी तो लोगों ने यहां पुलिया बनाने की मांग की थी.

"यह रोड नैनहा ढाला से होकर पंचायत के वार्ड नंबर दो और तीन को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. दो साल पहले भी यह सड़क ध्वस्त हुई थी. जिसके बाद सड़क की मरम्मत कराई गयी थी.उस समय ग्रामीणों की मांग पर विभागीय एसडीओ ने उक्त स्थान पर पुलिया निर्माण का आश्वासन तो दिया था लेकिन इस दिशा में आगे कोई कार्य नहीं किया गया."रामाधार यादव, मुखिया, सेमरवारी पंचायत

'अभी भी बह रहा है बाढ़ का पानी': वहीं भितहा प्रखंड के सीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि "करहिया- बसौली तक जाने के लिए मधुबनी प्रखंड के नैनाहा से होकर जाया जाता है. इस रास्ते पर अभी भी बाढ़ का मामूली पानी बह रहा है. जबकि जो सड़क टूटी है वह गंडक नदी उफनाने के बाद रतवल नहर में ज्यादा पानी होने के कारण ध्वस्त हुई है. क्योंकि नहर लबालब हो गयी थी और निचला इलाका होने के कारण पानी गांव में आ गया और तेज बहाव के कारण सड़क ध्वस्त हो गयी."

जिलाधिकारी ने दिए खास निर्देशःवहीं जिलाधिकारी ने बाढ़ को लेकर कई निर्देश दिए हैं.जिलाधिकारी के आदेशानुसार "यदि किसी के घर में पानी घुसता है तो उसको शिविर में रखकर सामुदायिक किचन से खाना वगैरह दिया जाएगा.साथ ही जैसे ही गांव से पानी निकल जाएगा उस सड़क का निर्माण कराकर स्थायी निदान निकालने की कोशिश की जाएगी."

ये भी पढ़ेंः'ये क्या कर दिया, पुराना तोड़ दिया, नया कब होगा पूरा' ग्रामीण विकास विभाग के कारनामे से आप भी रह जाएंगे भौंचक्के - BRIDGE IN BAGAHA

'चार महीने तक जान जोखिम में डालकर ही स्कूल जाना होता है', देखिए बेतिया से ग्राउंड रिपोर्ट - Flood in Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details