बदायूं :सूबे केउप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के लिए बदायूं क्लब में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद उनका द्वितीय नामांकन पत्र दाखिल करवाएंगे. बीजेपी नेताओं के इस दौरे से पहले सपा प्रत्याशी आदित्य यादव ने गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि भाजपा नेताओं को रोड शो, नुक्कड़ सभा के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं लेनी पड़ रही, जबकि विपक्षियों को छोटे-छोटे कार्यक्रमों की अनुमति के लिए भी दौड़ाया जा रहा है. भाजपा के बड़े नेता यहां आकर प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं.
भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य अपना एक नामांकन पत्र 12 तारीख को जमा कर चुके हैं, द्वितीय नामांकन पत्र की कॉपी वह उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की जनसभा के बाद आज जिला अधिकारी कार्यालय में स्थित नामांकन कक्ष में जमा करेंगे.