बदायूं :19 मार्च की शाम 2 बच्चों की हत्या के बाद आगजनी में शामिल लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसने जा रहा है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडी चौकी इलाके में बच्चों की हत्या की खबर सुनते ही लोग हिंसक हो गए थे. इस दौरान आरोपी साजिद और जावेद की दुकान का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंक दिया गया था. भीड़ ने इसके बाद आग लगा दी थी. वहीं कुछ अन्य इलाके में भी आगजनी की छिटपुट वारदातें हुई थीं. उन लोगों की अब पहचान की जा रही है, जो इसमें शामिल थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 50-60 लोगों को चिन्हित भी किया गया है.
बता दें कि मंडी समिति चौकी इलाके में दो बच्चों की गलाकाट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा एक बच्चा घायल मिला था. इस घटना की जैसे ही लोगों को जानकारी हुई, तनाव फैल गया. कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं. इस घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी नाई साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. दो दिन पहले दूसरा आरोपी साजिद का भाई जावेद भी बरेली से पकड़ा गया था.