बदायूं: भाजपा विधायक सहित 16 लोगों पर यौन उत्पीड़न और करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. पीड़ित ने अदालत से न्याय की गुहार लगाई थी. जिसका कोर्ट ने संज्ञान लिया है.
बिल्सी से भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनके दो भाइयों सहित कुल 16 लोगों पर ललित नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि विधायक और उनके साथियों ने उसकी जमीन हड़पने को लेकर उसे प्रताड़ित किया.
विधायक से 80 लाख रुपए बीघा जमीन का रेट तय हो गया था. हमारी कुल 17 बीघा जमीन की बात हुई लेकिन, वह जबरदस्ती जमीन का एग्रीमेंट करवाना चाह रहे थे. मना करने पर उन लोगों ने घर पर बुलाकर पत्नी के साथ दुष्कर्म किया और फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी.
पीड़ित ने इस आशय का एक प्रार्थना पत्र न्यायलय में दिया, जिस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने आदेश जारी करते हुए सिविल लाइन थाने को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए. साथ ही पुलिस को 10 दिन में कोर्ट को पूरी कार्रवाई से अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं.
पीड़ित की मां कहना है कि विधायक ने प्रॉपर्टी के लिए हमारा जीना हराम कर दिया. पिछले दो वर्ष से यह लोग हमारे पीछे पड़े हैं. हमारी इज्जत और सम्पति सब तरह से हमें तबाह कर दिया. मामले में विधायक हरीश शाक्य ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वहीं एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःयूपी की राज्यपाल को मलिहाबाद तहसील से भेजा गया नोटिस; राजभवन ने जताई आपत्ति, तहसीलदार बोले- ये किसी की शरारत