बदायूं: बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, अब इस सीट से ऐसी चर्चा है कि समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी बदल सकती है. यहां से समाजवादी पार्टी शिवपाल के बेटे आदित्य यादव को टिकट दे सकती है.
'बदायूं की जनता युवा को चाहती है'
वहीं, बदायूं लोकसभा की सीट छोड़ने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बदायूं की जनता युवा को चाहती है. लोगों ने इस सीट से युवा की मांग भी की है. यहां से टिकट का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व ही लेगा, लेकिन अभी लिस्ट में बदायूं से मेरा ही नाम है. शिवपाल सिंह ने कहा कि कुछ चीजें रणनीति के तहत की जाती हैं और रणनीति सबके सामने सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं.
शिवपाल सिंह यादव, लोकसभा प्रत्याशी, बदायूं , SP भाजपा विपक्ष के नेताओं कर रही है शोषण
शिवपाल सिंह यादव AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल के गठबंधन PDM पर कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अब पीडीए आगे बढ़ेगा या फिर पीडीएम. इस पर जनता को फैसला लेना है. वहीं, उन्होंने ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि भाजपा विपक्ष के नेताओं को छोटे मुकदमों में फंसा कर जेल में डाल रही है और विपक्ष के नेताओं का शोषण भी कर रही है. इस बात को जनता सब समझ रही है और जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाड़कर फेंक देगी.
'कन्नौज सीट हमेशा SP की रही है'
वहीं, उन्होंने इटावा से लोकसभा प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया पर तंज कसते हुए कहा कि जब रिजल्ट आएगा, तब इटावा में भाजपा का कोई पता नहीं चलेगा. साथ ही उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट को लेकर कहा कि कन्नौज से हमेशा नेताजी जीते हैं. उसके बाद अखिलेश और वह सीट हमेशा ही समाजवादी पार्टी की रही है.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी का बलरामपुर दौरा आज, 451 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
यह भी पढ़ें :शिवपाल यादव बोले- भ्रष्टाचारियों को पनाह दे रही भाजपा, प्रबुद्ध सम्मेलनों पर भी उठाए सवाल - Lok Sabha Election 2024 Badaun