bada mangal 2024: ज्येष्ठ मास के चारों मंगल को बड़ा मंगल कहा जाता है. इस दिन बजरंग बली के पूजन-अर्चन का विशेष महत्व है. इस दिन व्रत बेहद फलदायी माना गया है.
बड़ा मंगल क्यो मनाया जाता है? (BADA MANGAL KYU MANAYA JATA HAI?)
पौराणिक मान्यता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन पहली बार हनुमान जी से मुलाकात हुई थी. इस वजह से इस मास के मंगलावर को पूरे वर्ष के मंगलवारों में श्रेष्ठ माना गया है. इस वजह से इसे बड़ा मंगल या फिर बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस दिन हनुमानजी की पूजन अर्चन का विशेष महत्व है.
बड़ा मंगल कब पड़ेगा? (BUDHWA MANGAL KAB HAI?)
- पहला:28 मई
- दूसरा: 4 जून
- तीसरा:1 जून
- चौथा :18 जून
आज ये चीजें घर लाना फलदायी
- हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए घर सिंदूर ला सकते हैं.
- बजरंग बली के लिए मीठा पान भी घर लाकर चढ़ा सकते हैं.
- अंजनी पुत्र का अस्त्र गदा को भी घर ला सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने पर घर में सुख-शांति बनी रहती है. बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है. इसे घर के पूजा घर में रखना चाहिए.
- महावीर की केसरिया ध्वजा लाकर घर में लगाना उत्तम माना गया है.
- आज के दिन केसर लाना भी अति उत्तम माना गया है. यह भी हनुमान जी को बेहद प्रिय है.