गिरिडीह: सरकार की अति महत्वाकांक्षी हर घर- नल जल योजना का बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत धरगुल्ली में बुरा हाल है. ठेकेदार के द्वारा यहां जैसे- तैसे निर्माण कार्य किया गया है. जिसके कारण अधिकांश ग्रामीणों को नल- जल योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. बहुत कम लोगों को ही इसका लाभ मिल रहा है. निर्माण कार्य से न तो जनता खुश है और न ही पंचायत के प्रतिनिधि.
बता दें कि पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे विभागीय जेई भी निर्माण कार्य से नाराज दिखे. पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा गांव में फूट डालो और शासन करो की तर्ज पर नल- जल योजना का कार्य किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जेई के द्वारा जब धरगुल्ली गांव में जांच की गई तब कई अनियमितता देखने को मिली. कहीं कम बोरिंग में स्ट्रक्चर फिट कर पाइप दौड़ा दिया गया है, तो कहीं ड्राई बोरिंग में स्ट्रक्चर फिट कर दिया गया है. किसी स्ट्रक्चर से पानी टपकता है तो कहीं जमीन में जैसे- तैसे बिछाए गए पाइप से पानी लिकेज हो रहा है. इतना हीं नहीं हर- घर में कनेक्शन भी नहीं दिया गया है.
कहीं- कहीं घरों तक पाइप पहुंचा दिया गया मगर नल फिट नहीं किया गया है. कुल मिलाकर कहें तो पंचायत के धरगुल्ली गांव में बहुत कम लोगों को ही नल- जल योजना का लाभ मिल रहा है. ऐसे में गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है. ग्रामीणों ने जेई से नल- जल योजना में व्याप्त अनियमितता को दूर करते हुए इसका लाभ दिए जाने की मांग की है.