हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कल पढ़े गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कसीदे, आज करनाल में मिला 5 माह का भ्रूण, इलाके में सनसनी - BABY GIRL FETUS IN KARNAL

करनाल में 5 माह की बच्ची का भ्रूण मिलने से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है.

baby girl fetus in karnal
baby girl fetus in karnal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 5:20 PM IST

करनाल:हरियाणा के करनाल से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. करनाल के सेक्टर-4 इलाके में 5 माह की बच्ची का भ्रूण मिला है. खबर के फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि बीते कल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 साल पूरे होने पर जिले में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. लेकिन अभी भी सोच में बदलाव लाने की बेहद जरूरत है.

भ्रूण मिलने से हड़कंप: मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी 24 जनवरी को करनाल के सेक्टर-4 इलाके में नई अनाज मंडी के पास 5 माह की बच्ची का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. भ्रूण अखबार में लिपटा हुआ मिला है. घटना के बारे में पता लगते पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया है. फिलहाल अब तक यह पता नहीं लग पाया है, यह शर्मनाक हरकत किसके द्वारा की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कल ही पढ़े गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के कसीदे:गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी. यह अभियान देश में घटते बाल लिंग अनुपात और महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों को संबोधित करता है. इसे संबंधित कल जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित भी किए गए. लेकिन आज 5 माह की बच्ची का भ्रूण मिलने से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की धज्जियां उड़ा दी है. अभी भी मानव की सोच में बदलाव अति आवश्यक है.

baby girl fetus in karnal (Etv Bharat)

जांच में जुटी पुलिस:पुलिस जांच अधिकारी राजेश की मानें तो उनका कहना है कि भ्रूण को सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:अनिल विज का मोहन लाल बड़ौली पर बड़ा बयान, बोले- 'पार्टी की पवित्रता बनाए रखने के लिए उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए'

ये भी पढ़ें:रिश्वत मामले में फरार क्लर्क गिरफ्तार, होमगार्ड से की थी हजारों रुपये रिश्वत की डिमांड, HC से जमानत याचिका खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details