छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में हाथी के नन्हे शावक की मौत, पोस्टमार्टम कर दफनाया गया शव - Baby Elephant Died - BABY ELEPHANT DIED

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दलदल में फंसने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई है. वन विभाग की टीम ने जरूरी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव को दफनाया है.

Baby Elephant Died in DHAMTARI
हाथी के नन्हे शावक की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 28, 2024, 9:55 AM IST

Updated : Jul 28, 2024, 10:37 AM IST

हाथी के नन्हे शावक का पोस्टमार्टम कर दफनाया गया (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी : जिले में एक हाथी के एक बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हाथी के नन्हे शावक की मौत दलदल में फंसने की वजह से हुई है. धमतरी वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव को प्रोटोकॉल के अनुसार दफना दिया है.

दलदल में मिला हाथी के बच्चे का शव : धमतरी वन विभाग डीएफओ कृष्ण जाधव ने बताया, "लगभग 3 से 4 माह उम्र के नर हाथी के बच्चे की मौत चंदनबाहरा बीट के सांकरा वन परिक्षेत्र में होने की सूचना मिली थी. वन विभाग की टीम ट्रैकिंग कर रही थी. तभी गंध आने पर आसपास ढूंढा गया. दलदल में एक हाथी के बच्चे का शव पाया गया. शुक्रवार को हाथियों का दल आसपास ही था, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कर पाए. शनिवार को सुबह से ही धमतरी वन विभाग की टीम कार्रवाई में लगी हुई थी. डॉक्टर और पोस्टमार्टम की टीम गई और वहीं शव को गड्ढा कर दफनाया गया."

"चंदनबाहरा बीट के सांकरा वन परिक्षेत्र में नर हाथी के बच्चे का शव मिला है. यह बच्चा सिकासेर दल का था, जिसमें 35 से 40 की संख्या में हाथियों का झुंड है. यह बड़ा दल दुगली वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा था, लेकिन कुछ दिनों से 2 अलग-अलग दल में विभाजित होकर घूम रहे थे."- कृष्ण जाधव, डीएफओ, धमतरी

दो ग्रुप में बंटा गया था सिकसेर दल :डीएफओ ने के मुताबिक, मृत शावक सिकासेर दल का सदस्य था. सिकासेर दल 24 तारीख से दो ग्रुप में बंटा हुआ है. हाथियों का सिकासेर दल काफी बड़ा दल है. इस दल में लगभग 35 से 40 की संख्या में हाथी हैं. यह दल पिछले एक-डेढ़ माह से दुगली वन परिक्षेत्र के जबर्रा समेत आसपास के वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है.

जशपुर में हाथियों का आतंक, घर में सो रहे 2 सगे भाइयों को कुचला - Elephant Attack In Jashpur
बलरामपुर में 4 दिनों में हाथी के हमले से दूसरी मौत, लोगों की उड़ी नींद और चैन - Elephant Attacks in Balrampur
रामानुजगंज में हाथी ने युवक को कुचला, देर रात गांव वापसी के दौरान एलीफेंट से हुआ सामना - Elephant Attack In Ramanujganj
Last Updated : Jul 28, 2024, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details