धमतरी : जिले में एक हाथी के एक बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हाथी के नन्हे शावक की मौत दलदल में फंसने की वजह से हुई है. धमतरी वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव को प्रोटोकॉल के अनुसार दफना दिया है.
दलदल में मिला हाथी के बच्चे का शव : धमतरी वन विभाग डीएफओ कृष्ण जाधव ने बताया, "लगभग 3 से 4 माह उम्र के नर हाथी के बच्चे की मौत चंदनबाहरा बीट के सांकरा वन परिक्षेत्र में होने की सूचना मिली थी. वन विभाग की टीम ट्रैकिंग कर रही थी. तभी गंध आने पर आसपास ढूंढा गया. दलदल में एक हाथी के बच्चे का शव पाया गया. शुक्रवार को हाथियों का दल आसपास ही था, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कर पाए. शनिवार को सुबह से ही धमतरी वन विभाग की टीम कार्रवाई में लगी हुई थी. डॉक्टर और पोस्टमार्टम की टीम गई और वहीं शव को गड्ढा कर दफनाया गया."