गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल में वन विभाग की टीम को तीन महीने के नर भालू की डेड बॉडी मिली है. मृत भालू के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. वन विभाग ने शक जताया है कि भालुओं के आपसी संघर्ष में तीन महीने के भालू की जान गई है. मरवाही डीएफओ ने भालू के शव को पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए. रविवार को पोस्टमार्टम का काम पूरा हो गया. सोमवार को वन विभाग की टीम भालू का अंतिम संस्कार करेगी.
तीन महीने के भालू का मिला शव:भालू के शव को सबसे पहले मरवाही वन परिक्षेत्र के पास रहने वाले ग्रामीणों ने देखा. गांव के चरवाहे जब मवेशी चराने के लिए जंगल की ओर निकले तो देखा कि भालू का बच्चा गिरा पड़ा है. चरवाहे जब करीब पहुंचे तो देखा की भालू की मौत हो चुकी है. गांववालों की सूचना पर मरवाही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने घटना की जानकारी मरवाही डीएफओ को दी. शव पर चोट के निशान होने से ये संभावना जताई जा रही है कि भालुओं के आपसी संघर्ष में भालू के बच्चे की जान गई है.