पाकुड़: राजमहल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ताला मरांडी की जीत सुनिश्चित करने के लिए विजय मांझी मरांडी स्टेडियम में लिट्टीपाड़ा विधानसभा बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश मंत्री सह क्लस्टर प्रभारी गणेश मिश्रा, प्रत्याशी ताला मरांडी ने राजमहल लोक सभा सीट पर आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का मंत्र दिया.
बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन हो या हेमंत सोरेन सभी ने परिवार और पैसे के लिए अब तक राजनीति की है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और अब चम्पाई सोरेन के शासनकाल में कमीशनखोरी के साथ ही ट्रांसफर पोस्टिंग को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा.
बाबूलाल मरांडी ने कहा अलग झारखंड राज्य का मामला हो या आदिवासियों के मान सम्मान का ख्याल भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में ही संभव हुआ. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगार युवाओं की नौकरी छीनने का काम राज्य सरकार ने किया है. बाबूलाल ने कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार शासनकाल में राज्य का भला नहीं होने वाला. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राजमहल लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं से अपने अपने बूथ पर जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राजमहल सीट से भाजपा को जिताकर प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को पूरा करने का काम हम सभी को करना है. बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि शिबू सोरेन एवं हेमंत सोरेन ने राजनीति के नाम पर सौदेबाजी की. बाबूलाल ने कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता ने यह तय कर लिया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को जिताकर फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनाना है.
बड़कागांव के कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोप पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर भाजपा के लोग चुनाव लड़ने की बात की है तो स्पष्ट करें कि भारतीय जनता पार्टी के कौन से नेता उसके घर पर गए या टेलीफोनिक बात की. झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष हम हैं और हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है, यदि भाजपा के लोग गए थे तो ईडी के रेड से पहले बताना चाहिए था.