दुमकाःभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि उनके पास ऐसे कई नामों की सूची है जिनके नाम झारखंड के वोटर लिस्ट में होने के साथ-साथ बांग्लादेश के भी वोटर लिस्ट में हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को हमने चिन्हित कर लिया है और वक्त आने पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार सत्ता में आई तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर यहां से निकाला जाएगा. यह बातें बाबूलाल मरांडी ने दुमका में कही.
कोर्ट में समर्पित की गई बोगस रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि हाल ही में अधिकारियों ने कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया है कि इस क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठी नहीं है, लेकिन यह बोगस रिपोर्ट है. उन्हें यह बताना चाहिए कि अगर घुसपैठिए नहीं हैं तो अचानक से एक धर्म विशेष के लोगों की संख्या अचानक कैसे बढ़ गई है.
बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा अलार्मिंग स्थिति में
उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां को इस पर कार्रवाई करने से झारखंड सरकार ने ही रोक रखा है. उन्होंने यह कानून बनाया है कि बिना इजाजत के केंद्रीय एजेंसियां यहां काम नहीं कर सकती हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा अब अलार्मिंग स्थिति में है.
जॉब नहीं, मौत बांट रहे हैं हेमंत सोरेन
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए दौड़ के दौरान अब तक 10 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि फॉर्म अप्लाई की तिथि से लेकर परीक्षा की तिथि के बीच गैप नहीं दिया गया. जिस वजह से परीक्षार्थी तैयारी नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि आनन-फानन में यह नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है.
सबसे बड़ी बात यह है कि एक-एक केंद्र पर बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. रात के 12:00 बजे अभ्यर्थी एकत्रित हो जाते हैं. रात भर अभ्यर्थी सोते नहीं हैं. जिसका दुष्प्रभाव उनकी सेहत पर पड़ रहा है. कुल मिलाकर कहा जाए तो हेमंत सोरेन जॉब नहीं, मौत बांट रहे हैं.
माफियाओं से घिरे हुए हैं सीएम हेमंत सोरेन
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन, लोबिन हेंब्रम ने उम्र के इस पड़ाव में जिस तरह से झामुमो को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए उससे साफ है कि हेमंत सरकार में क्या कुछ चल रहा है. उन्होंने कहा कि आज हेमंत सोरेन जमीन, बालू और शराब माफिया से घिरे हुए हैं. उनके इर्द-गिर्द अब अच्छे लोग नहीं, बल्कि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल जैसे दलाल किस्म के लोग रहते हैं.