गढ़वा: भाजपा की सरकार बनी तो झारखंड में यूसीसी लागू की जाएगी. लेकिन आदिवासी समुदाय को इससे बाहर रखा जाएगा. क्योंकि आदिवासियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गढ़वा में कही. उन्होंने ये भी दावा किया कि वे पलामू की 9 की 9 सीटें जीतेंगे.
बाबूलाल मरांडी ने गृह मंत्री द्वारा जारी संकल्प पत्र पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने झारखंड के लिए पांच प्रण लिए हैं. जिसमें पहली कैबिनेट में 2100 रुपये प्रतिमाह खाते में जमा कर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए गोगो दीदी योजना लागू की जाएगी, झारखंड के सभी परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा और त्योहारों के अवसर पर साल में दो बार मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो गरीबों को 21 लाख स्थायी प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराए जाएंगे. क्योंकि भाजपा चाहती है कि सबके पास पक्का मकान हो. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में 2 लाख 87 हजार 500 रिक्त पदों पर युवाओं को नौकरी दी जाएगी. साथ ही निजी क्षेत्र में भी नौकरियां दी जाएंगी.