झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी के संकल्प पत्र पर बोले बाबूलाल, मोदी असंभव को करेंगे संभव, हर हाल में होगा 400 पार - BJP manifesto 2024 - BJP MANIFESTO 2024

Babulal Marandi on BJP manifesto. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र पूरा होने वाला संकल्प पत्र है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वो शख्स हैं जो नामुमकिन को भी मुमकिन बना सकते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि हर हाल में 400 का आंकड़ा पार किया जाएगा.

Babulal Marandi on BJP manifesto
Babulal Marandi on BJP manifesto

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 1:49 PM IST

संकल्प पत्र पर भाजपा नेताओं के बयान

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी के संकल्प पत्र को मोदी द्वारा पूरा किए जाने का दावा करते हुए कहा है कि मोदी असंभव को भी संभव करने वाले व्यक्ति हैं, जिसे जनता ने उनके पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में परख लिया है. लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के मीडिया कार्यालय का उद्घाटन करते हुए बाबूलाल ने एक बार फिर झारखंड की सभी 14 सीटें और देशभर में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया.

इस दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संकल्प पत्र को 24 समूहों में बांटा गया है, जिसके बाद इसे 10 सामाजिक समूहों में बांटा गया है. इन सामाजिक समूहों में गरीब, युवा, वरिष्ठ नागरिक, मध्यम वर्ग, वंचित वर्ग, मछुआरा, पिछड़ा वर्ग और कमजोर वर्ग में बांटा गया है. इसके अलावा गवर्नेंस को भी 14 सेक्टरों में बांटा गया है.

झामुमो कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने गीता कोड़ा पर हुए हमले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का हाथ होने का आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन को इस घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए और चुनाव तक उन्हें जेल से बाहर नहीं रहने देना चाहिए. जेएमएम के इनकार पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से वीडियो में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता दिख रहे हैं, उससे साफ लग रहा है कि इसमें वही लोग शामिल हैं. चाहें तो नाम सार्वजनिक भी किये जा सकते हैं.

भाजपा का संकल्प पत्र पूरा होने की है गारंटी- लक्ष्मीकांत वाजपेयी

संकल्प पत्र पूरा होने का दावा करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि इसे 15 लाख लोगों से मिले सुझावों पर तैयार किया गया है, जिनमें से 10 लाख सुझाव वीडियो के जरिए मिले हैं. इसके बाद राजनाथ सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की कमेटी बनी. मोदी बीजेपी के इस संकल्प पत्र को पूरा करने का काम करेंगे. क्योंकि जनता जानती है कि मोदी की गारंटी पूरी होने की गारंटी है. मीडिया सेंटर के उद्घाटन के मौके पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, मीडिया विभाग प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदीप सिन्हा समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:भाजपा के संकल्प पत्र को झामुमो ने बताया अधिनायकवाद का परिचायक, कहा- वन नेशन वन इलेक्शन की सोच फेडरल स्ट्रक्चर के लिए खतरनाक! - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, जानें कैसे 'संकल्प पत्र' किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों को करेगा मजबूत - BJP MANIFESTO ECONOMIC AGENDA

यह भी पढ़ें:बीजेपी कार्यकर्ताओं से हाथापाई मामले में गीता कोड़ा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कार्रवाई का मिला आश्वासन - Protest against Geeta Kora

ABOUT THE AUTHOR

...view details