रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी के संकल्प पत्र को मोदी द्वारा पूरा किए जाने का दावा करते हुए कहा है कि मोदी असंभव को भी संभव करने वाले व्यक्ति हैं, जिसे जनता ने उनके पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में परख लिया है. लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के मीडिया कार्यालय का उद्घाटन करते हुए बाबूलाल ने एक बार फिर झारखंड की सभी 14 सीटें और देशभर में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया.
इस दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संकल्प पत्र को 24 समूहों में बांटा गया है, जिसके बाद इसे 10 सामाजिक समूहों में बांटा गया है. इन सामाजिक समूहों में गरीब, युवा, वरिष्ठ नागरिक, मध्यम वर्ग, वंचित वर्ग, मछुआरा, पिछड़ा वर्ग और कमजोर वर्ग में बांटा गया है. इसके अलावा गवर्नेंस को भी 14 सेक्टरों में बांटा गया है.
झामुमो कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप
इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने गीता कोड़ा पर हुए हमले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का हाथ होने का आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन को इस घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए और चुनाव तक उन्हें जेल से बाहर नहीं रहने देना चाहिए. जेएमएम के इनकार पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से वीडियो में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता दिख रहे हैं, उससे साफ लग रहा है कि इसमें वही लोग शामिल हैं. चाहें तो नाम सार्वजनिक भी किये जा सकते हैं.