रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट से बवाल मच गया है. इसके खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सीएम हेमंत पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनको संवैधानिक ज्ञान का अभाव है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि वे खुद गोगो-दीदी योजना का फॉर्म भरवाएंगे. सरकार को मुकदमा दर्ज करवाना है तो करवा ले.
दरअसल, 7 अक्टूबर को झामुमो के एक्स हैंडल से चुनाव आयोग का एक प्रेस नोट पोस्ट किया गया था. इसको री-पोस्ट करते हुए सीएम ने सभी डीसी को निर्देशित कर दिया कि झारखंड में किसी को के.चु.आ. के नियमों को तोड़ने की आजादी नहीं है. सभी उपायुक्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें और सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए सूचना दें.
जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा के प्रति जनता के बढ़ते रुझान और समर्थन से मुख्यमंत्री बौखलाहट में हैं. उन्हें संवैधानिक ज्ञान का अभाव है. वे गलत सलाहकारों से घिर चुके हैं. भाजपा पंच प्रण के तहत गोगो दीदी योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना चाह रही है. इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में सरकार बनने के तुरंत बाद 2100 रुपए प्रति माह भेजे जाएंगे.