साहिबगंज: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बुधवार को साहिबगंज पहुंचे. जहां राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पुलिस लाइन ग्राउंड हेलीपैड पर उनका स्वागत किया. पुलिस लाइन मोदी ग्राउंड में 20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रस्तावित जनसभा स्थल की समीक्षा की गई. इस मौके पर दोनों नेताओं ने जनसभा स्थल की तैयारियों की जानकारी ली.
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की. बैठक साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के जिला परिषद मार्केट सभागार में हुई. जिसमें साहिबगंज जिले के सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा की रूपरेखा पर चर्चा की गई.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को सुबह 10 बजे साहिबगंज पुलिस मैदान आ रहे हैं. गृह मंत्री भोगनाडीह से संथाल परगना प्रमंडल तक परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता जुट जाएं. स्थानीय लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए घर-घर संपर्क कर लोगों को जनसभा में आने का निमंत्रण दें. बैठक में गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई.
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता त्रस्त है और बदलाव की मांग कर रही है. इस बार विधानसभा चुनाव के बाद पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. मरांडी ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हेमंत सोरेन अपने वादों को लेकर हर मोर्चे पर विफल रहे हैं. उन्होंने जंगल जमीन की लूट की है.