झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने साहिबगंज पहुंचे बाबूलाल मरांडी, सांसद दीपक प्रकाश भी रहे मौजूद - Amit Shah Jharkhand visit - AMIT SHAH JHARKHAND VISIT

Amit Shah in Sahibganj. गृह मंत्री अमित शाह के साहिबगंज आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सांसद दीपक प्रकाश साहिबगंज पहुंचे.

Amit Shah Jharkhand visit
सभास्थल का निरीक्षण करते बाबूलाल मरांडी व दीपक प्रकाश (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2024, 9:07 PM IST

साहिबगंज: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बुधवार को साहिबगंज पहुंचे. जहां राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पुलिस लाइन ग्राउंड हेलीपैड पर उनका स्वागत किया. पुलिस लाइन मोदी ग्राउंड में 20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रस्तावित जनसभा स्थल की समीक्षा की गई. इस मौके पर दोनों नेताओं ने जनसभा स्थल की तैयारियों की जानकारी ली.

बाबूलाल मरांडी का बयान (ईटीवी भारत)

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की. बैठक साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के जिला परिषद मार्केट सभागार में हुई. जिसमें साहिबगंज जिले के सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा की रूपरेखा पर चर्चा की गई.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को सुबह 10 बजे साहिबगंज पुलिस मैदान आ रहे हैं. गृह मंत्री भोगनाडीह से संथाल परगना प्रमंडल तक परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता जुट जाएं. स्थानीय लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए घर-घर संपर्क कर लोगों को जनसभा में आने का निमंत्रण दें. बैठक में गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई.

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता त्रस्त है और बदलाव की मांग कर रही है. इस बार विधानसभा चुनाव के बाद पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. मरांडी ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हेमंत सोरेन अपने वादों को लेकर हर मोर्चे पर विफल रहे हैं. उन्होंने जंगल जमीन की लूट की है.

केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार शुरू

गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस लाइन मैदान में पंडाल बनाने का काम तेजी से चल रहा है. भव्य मंच दिया जा रहा है. तैयारियां जोरों पर हैं. साहिबगंज में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है. भाजपा शहर में माइकिंग करवा रही है. घर-घर आमंत्रण पत्र भी दिया जा रहा है. इस अवसर पर पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम, पूर्व विधायक ताला मरांडी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-दो दिवसीय दौरे पर कल रांची पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, 20 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ - Amit Shah Jharkhand visit

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू होने से पहले सियासत तेज, झामुमो ने कसा तंज - Politics In Jharkhand

अमित शाह का साहिबगंज दौरा, बोरियो नहीं इस स्थान से शुरू करेंगे परिवर्तन यात्रा - Amit Shah

ABOUT THE AUTHOR

...view details