झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बाबूलाल ने हेमंत को दी बधाई, कहा - परिणाम अप्रत्याशित, होगी समीक्षा - ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वे हार की समीक्षा करेंगे.

Jharkhand Election 2024
जीत का सर्टिफिकेट लेते बाबूलाल मरांडी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 8:32 PM IST

गिरिडीह:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनवार सीट पर जीत दर्ज कर ली है. जीत के बाद शाम को बाबूलाल मरांडी ने सर्टिफिकेट लिया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहां की धनवार की जनता ने उन पर पूरा प्यार लुटाया है. उन्होंने हेमंत सोरेन को जीत की बधाई दी है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह परिणाम अप्रत्याशित रहा है. अब इसकी समीक्षा की जाएगी. बाबूलाल मरांडी ने महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस के द्वारा एवं पर उठाए जा रहे सवाल पर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी हारती है तो ईवीएम पर ही सवाल उठाती है. बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस को महाराष्ट्र में हार मिली है.

बाबूलाल ने हेमंत को दी बधाई (ईटीवी भारत)

गौरतलब हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा इस चुनाव में मात्र 21 सीटें जीतने में सफल रही. वहीं इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की. झामुमो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. झामुमो ने कुल 34 सीटों पर जीत दर्ज की. इस तरह से साफ है कि भाजपा की इस चुनाव में की गई मेहनत और कोशिशों का जनता पर कोई खास असर नहीं हुआ. झारखंड की जनता ने फिर से हेमंत सोरेन पर भरोसा जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details