झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल का हेमंत सरकार को खुली चुनौती, कहा- गोगो दीदी योजना के लिए मैंने भरवाया है फार्म, हेमंत सरकार करा लें जांच - BABULAL MARANDI

Politics on Gogo Didi scheme. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची के एक बस्ती पहुंचकर इच्छुक लोगों से गोगो दीदी योजना का फार्म भरवाया.

Babulal Marandi
गोगो दीदी योजना का फार्म भरवाते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2024, 8:48 PM IST

रांचीः बीजेपी के पंच प्रण में शामिल गोगो दीदी योजना के तहत भरे जा रहे फार्म पर झारखंड में सियासत जारी है. जेएमएम के द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के के बावजूद बीजेपी हर बूथों पर पहुंचकर इच्छुक लोगों से आवेदन फार्म भरवा रही है. इसके तहत मंगलवार को दिल्ली से रांची लौटे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एयरपोर्ट के नजदीक की बस्ती खोखमा टोली पहुंचकर लोगों से गोगो दीदी योजना का फार्म भरवाया.

गोगो दीदी योजना को लेकर लोगों में उत्साह

इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'गोगो दीदी योजना' को लेकर राज्यभर के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. इस उत्साह की वजह भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों का विश्वास और भरोसा है. उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी घोषणा और वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं. इसलिए लोगों को भरोसा है कि उन्होंने वादा किया है और घोषणा की है तो निश्चित रूप से सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में यह सब निर्णय हो जाएगा.

रांची में बयान देते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी. (फोटो-ईटीवी भारत)

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भरे गए फॉर्म कंप्यूटर में लोड किया जाता है. इसके बाद उसका दस्तावेज तैयार किया जा रहा है. राज्य में भाजपा सरकार बनते ही हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपये आवेदन करने वाली माताओं और बहनों के बैंक खाते में चले जाएंगे.

गोगो दीदी योजना का फार्म भरवाते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी. (फोटो-ईटीवी भारत)

हेमंत सरकार को बाबूलाल ने दी चुनौती

बाबूलाल मरांडी ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जांच करनी है तो करें, कार्रवाई करना हो तो करें. मैंने खुद आकर माताओं और बहनों का फॉर्म भरा है. भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी की सरकार देश में महिलाओं का सशक्तिकरण चाहती है. आज पहली दफा कोई कार्यक्रम नहीं चल रहा है. पहले से ही अनेक योजनाएं चल रही हैं, जो माताओं-बहनों को समर्पित है. उन्होंने कहा कि देश की संसद और विधानसभा में कानून बनाकर महिलाओं के लिए 33% सीटों को रिजर्व किया गया है. उसके साथ-साथ लखपति दीदी बनायी जा रही हैं. रोजगार के क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़े, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

हरियाणा में जलेबी बना रही थी कांग्रेस, जनता ने लगा दिया ग्रहणः अमर बाउरी

भाजपा की गोगो दीदी योजना रजिस्ट्रेशन फार्म को झामुमो ने बताया फर्जी! निर्वाचन आयोग से की ये मांग

विवादों में गोगो दीदी योजना, गिरिडीह प्रशासन ने बताया भ्रामक!

ABOUT THE AUTHOR

...view details