रांचीः बीजेपी के पंच प्रण में शामिल गोगो दीदी योजना के तहत भरे जा रहे फार्म पर झारखंड में सियासत जारी है. जेएमएम के द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के के बावजूद बीजेपी हर बूथों पर पहुंचकर इच्छुक लोगों से आवेदन फार्म भरवा रही है. इसके तहत मंगलवार को दिल्ली से रांची लौटे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एयरपोर्ट के नजदीक की बस्ती खोखमा टोली पहुंचकर लोगों से गोगो दीदी योजना का फार्म भरवाया.
गोगो दीदी योजना को लेकर लोगों में उत्साह
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'गोगो दीदी योजना' को लेकर राज्यभर के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. इस उत्साह की वजह भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों का विश्वास और भरोसा है. उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी घोषणा और वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं. इसलिए लोगों को भरोसा है कि उन्होंने वादा किया है और घोषणा की है तो निश्चित रूप से सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में यह सब निर्णय हो जाएगा.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भरे गए फॉर्म कंप्यूटर में लोड किया जाता है. इसके बाद उसका दस्तावेज तैयार किया जा रहा है. राज्य में भाजपा सरकार बनते ही हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपये आवेदन करने वाली माताओं और बहनों के बैंक खाते में चले जाएंगे.
हेमंत सरकार को बाबूलाल ने दी चुनौती