पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा चितलो आम बगीचा में भारतीय जनता पार्टी का लिट्टीपाड़ा विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बूथ एवं पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आगामी एक जून को सभी बूथों पर पार्टी प्रत्याशी ताला मरांडी की जीत के लिए कमल के निशान पर अधिक से अधिक वोट देने की अपील की.
उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए राजमहल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा को जिताकर संसद में कमल भेजने और नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के कार्यकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार और खनिज संपदा की लूट का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया और कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस झारखंड और इसके विकास के खिलाफ रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य की गठबंधन सरकार पर राज्य की जनता के साथ विश्वासघात करने, जल, जंगल और जमीन को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं. महागठबंधन के लोग उन्हें ईडी के जरिए राज्य का मसीहा साबित करने में लगे हैं.