झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान के कारण छात्रवृत्ति और राशन पर संकट! बाबूलाल मरांडी ने उठाया सवाल, सत्ता पक्ष ने बोला जवाबी हमला - BABULAL MARANDI

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कई सारे आरोप लगाते हुए झारखंड सरकार से सवाल पूछा है.

POLITICS ON SCHOLARSHIP AND RATION
सीएम हेमंत सोरेन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2024, 5:29 PM IST

रांची:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पिछले 9 माह से राज्य के 34 लाख आदिवासी, दलित और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है. इसकी वजह से लाखों बच्चों की पढ़ाई पर संकट मंडरा रहा है. बाबूलाल मरांडी का यह भी आरोप है कि पिछले 7 माह से ग्रीन राशनकार्ड धारकों को अनाज नहीं मिला है. गरीब परिवार भूखमरी की कगार पर हैं.

बाबूलाल मरांडी ने इसके लिए राज्य सरकार की मंईयां सम्मान योजना को जिम्मेवार ठहराया है. उनका कहना है कि इस योजना के भुगतान के लिए बच्चों की छात्रवृत्ति, बुजुर्गों का पेंशन और गरीबों का राशन छीनने के लिए राज्य सरकार मजबूर हो गयी है. दूसरी ओर विभागों की राशि सरेंडर करा कर विकास योजनाओं को रोक दिया गया है.

बाबूलाल मरांडी ने इसे हेमंत सरकार की आर्थिक कुप्रबंधन और प्रशासनिक विफलता का सबूत बताया है. उनका कहना है कि समाज के एक वर्ग को संतुष्ट करने के लिए बाकी सारे वर्ग के अधिकारों की बलि कैसे चढ़ाई जा सकती है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए छात्रवृत्ति और गरीबों को राशन सुनिश्चित कराने की मांग की है.

बाबूलाल मरांडी के इन सवालों पर मुख्य सत्ताधारी दल झामुमो ने जवाबी हमला बोला है. झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय का कहना है कि विपरीत हालात में 55 लाख लाभुकों को मंईयां सम्मान के तहत 2,500 रुपया दे दिया गया है. इसका जिक्र भी करना चाहिए. केंद्र सरकार 1.36 लाख करोड़ दबाकर बैठी है. इसपर कुछ क्यों नहीं बोलते.

नेताओं के बयान (Etv Bharat)

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि राशन मिल रहा है. बाबूलाल मरांडी गलत बयानबाजी कर रहे हैं. कहीं गतिरोध होगा, उसे सरकार दूर करेगी. उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पार्टी के अंदर जगह पाने के लिए लड़ना है तो लड़ें लेकिन सरकार पर गलत टिप्पणी ना करें.

वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू का कहना है कि बाबूलाल मरांडी लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. गरीबों को राशन मिल रहा है. जहां तक छात्रवृत्ति की बात है तो इसको लेकर सरकार गंभीर है. बहुत जल्द छात्रों के अकाउंट में छात्रवृत्ति भेजी जाएगी.

भाजपा नेता शिवपूजन पाठक ने बाबूलाल मरांडी का बचाव करते हुए कहा कि सरकार का काम है विपक्ष के सवाल का जवाब देना. जब सदन नहीं चलता है तो बाकी महीने मीडिया और अन्य स्त्रोत से मिली सूचना के आधार पर ही सरकार से सवाल पूछा जाता है. इसका तुरंत समाधान होना चाहिए. लेकिन सत्तापक्ष के लोग जवाब देने के बजाए बहानेबाजी करने लगते हैं.

यह भी पढ़ें:

झारखंड में पेट्रोल-डीजल पर सेस की तैयारी ! बाबूलाल मरांडी का आरोप, आम जनजीवन होगा प्रभावित, वित्त मंत्री ने दी सफाई

बाबूलाल मरांडी की मांग-सीसीएल क्षेत्र में अवैध बसे अपराधियों का घर हो जमींदोज

बकाया वसूली पर मचा घमासान जारी, सीएम हेमंत और बाबूलाल मरांडी के बीच सवाल और जवाब की छिड़ी जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details