गिरिडीह: हेमंत सोरेन अपने परिवार से बाहर सोच नहीं सकते. जेल जाते वक्त थोड़े समय के लिए परिवार से बाहर के चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया लेकिन जैसे ही जेल से निकले तो उस बेचारे से इस्तीफा ले लिया. यह कहना है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के पहले मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी का. बाबूलाल रविवार को गिरिडीह के पार्टी के कार्यक्रम अभिनंदन विजय संकल्प सभा में शामिल होने के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन परिवार और पैसे के लिए राजनीति करते हैं. यही कारण है कि सूबे में लूट मची हुई है. चाहे बालू हो, कोयला हो, जमीन हो. वर्तमान में सभी वसूली में लगे हैं.
कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
इससे पहले कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा कि नेता तो चुनाव में पहुंचते हैं और भाषण देकर चले जाते हैं इसके बाद जनता की समस्या और सवालों का सामना कार्यकर्त्ताओं को ही करना पड़ता है. भाजपा के कार्यकर्त्ता 365 दिन काम करते हैं. यही कार्यकर्त्ता संगठन की रीढ़ होते हैं. चुनाव में जीत के बाद अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारी व नेताओं का अभिनंदन होता रहता है. पार्टी ने तय किया कि बूथ पर जो काम करते हैं, उनका अभिनंदन होना चाहिए. जिसके तहत अभिनंदन विजय संकल्प सभा कार्यक्रम में आज बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.
जीत में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम: निर्भय
इस कार्यक्रम को पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने भी सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मिली जीत भाजपा कार्यकर्त्ता की जीत है. आज गिरिडीह विधानसभा के चारों मंडल के बूथ कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया है. कहा कि उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगें.