शिमला: राजधानी में लोग बंदरों और लंगूरों की समस्या से परेशान हैं, कई बार ये वानरराज अपनी हरकतों से अनजाने में लोगों मनोरंजन करते भी नजर आ जाते हैं, लेकिन शिमला शहर में बंदर लोगों के लिए आतंक का पर्याय बनें हुए हैं. सोमवार को सीटीओ के पास एक लंगूर एचआरटीसी की टैक्सी में जा घुसा. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सीटीओ के पास एचआरटीसी टैक्सी में घुसा लंगूर (सोशल मीडिया) वीडियो में देखा जा रहा है कि पहले एक लंगूर सीटीओ के पास यात्रियों का इंतजार कर रही एचआरटीसी टैक्सी के बोनट में चढ़ता है, इसके बाद खिड़की से टैक्सी के अंदर घुस जाता है. लंगूर अंदर घुसते ही यात्री सहम गए. टैक्स के अंदर शोर मच जाता है. अंदर घुसे लंगूर को लोग डराकर भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इतने में अंदर घुसा लंगूर डैशबोर्ड से खाने की चीज उठाकर बाहर भाग जाता है और रेलिंग पर बैठकर उसे खाने लगता है. इस पूरी घटना का वीडियो पास से गुजर रहे शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया.
शिमला शहर में बंदर और लंगूरों का कब्जा है. ये मौका देखकर लोगों के हाथों से खाने-पीने का सामान छीन लेते हैं. डराने धमकाने पर ये हमला भी कर देते हैं. इनका आतंक इतना बढ़ चुका है कि लोग हाथ में खाने-पीने का सामान लेकर नहीं चल सकते हैं. अक्सर स्कूली बच्चों पर भी ये झप्पटा मार देते हैं. छोटे बच्चे इनका आसान निशाना होते हैं. स्थानीय दुकानदार भी बंदरों की समस्या से परेशान हैं. बंदर अक्सर दुकान से चिप्स, कोल्डड्रिंक और अन्य खाने-पीने का सामान लेकर भाग जाते हैं. लंगूर अक्सर राह चलते लोगों को धक्का भी मार देते हैं. इसके कारण कई लोग घायल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 'ओए मम्मी...' रील बनाते हुए पहाड़ी से लुढ़कती चली गई लड़की, लोग बोले टाटा...बाय-बाय...खत्म
ये भी पढ़ें: मंडी में HRTC कर्मी के घर बाहर दिखा तेंदुआ, CCTV कैमरे में कैद हुई चहलकदमी, अब तक 6 कुत्तों को बना चुका है निवाला