छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया: मुख्यमंत्री - BABA SAHEB CONTROVERSY

साय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हम साल 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा कर देंगे.

BABA SAHEB CONTROVERSY
कांग्रेस पर निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया है. साय ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया है. सीएम ने कहा कि संविधान लिखने वाले बाबा साहेब की एक भी तस्वीर कांग्रेस ने संसद भवन में नहीं लगाई. जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो हमने बाबा साहेब की तस्वीर पार्लियामेंट में लगाई. कांग्रेस को कोसते हुए सीएम साय ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान करने वाली कांग्रेस का झूठ भारत जानता है.

''कांग्रेस ने किया बाबा साहेब का अपमान'': मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब की क्या एक भी तस्वीर कांग्रेस के वक्त में पार्लियामेंट में लगी थी. सीएम ने कहा कि हमने पंचतीर्थों का विकास किया. सीएम ने कहा कि जहां बाबा साहेब का जन्म हुआ, शिक्षा दीक्षा हुई और जहां परिनिर्वाण हुआ उसको हमने पंचतीर्थ स्थान का नाम देकर विकसित करने का काम किया. कांग्रेस एक भी योगदान गिनाए जो उसने बाबा साहेब के लिए किया हो.

कांग्रेस पर निशाना (ETV Bharat)

जोगी कांग्रेस पर बोले साय:मीडिया ने पूछा कि बीते दिनों जोगी कांग्रेस के लोग और खुद रेणु जोगी ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से मुलाकात की है. चर्चा है कि वो कांग्रेस में फिर से शामिल होना चाहती हैं. सीएम ने कहा कि जोगी कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के बीच की बात है. हमारी पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है. दरअसल, बीते कई दिनों से ये चर्चा ल रही है कि जोगी कांग्रेस अपनी मूल पार्टी कांग्रेस में विलय चाहती है. रेणु जोगी ने इस संबंध में एक पत्र भी दीपक बैज को लिखा है. पत्र में कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई गई है.

''गृहमंत्री का वादा होगा पूरा'': नक्सलवाद पर पूछे गए सवाल को लेकर साय ने कहा कि तय समय पर इस समस्या का अंत होगा. सीएम ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म हो जाए. एंटी नक्सल ऑपरेशन से हमें बड़ी सफलता मिली है. सीएम ने कहा कि लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारियां भी हो रही हैं. सीएम साय ने कहा कि एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बैकफुट पर हैं. सीएम ने उम्मीद जताई है कि नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है.

वन नेशन वन इलेक्शन देश की जरुरत, विष्णुदेव साय जैसा सीएम हिंदुस्तान में नहीं- डॉ रमन सिंह
लालपुर धाम पहुंचे मुख्यमंत्री साय, गुरु घासीदास बाबा को किया नमन
धान खरीदी केंद्रों में किसानों को कोई परेशानी नहीं, गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में बोले सीएम साय
Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details