कानपुर: यूपी में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ योगी बाबा का बुलडोजर लगातार चल रहा है. बात कानपुर शहर की करें तो यहां भी लगातार दूसरे दिन कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बुलडोजर चलाकर 70.11 करोड़ रुपये की जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया. गुरुवार को केडीए अफसरों ने जहां अर्रा बिनगवां में 50 करोड़ रुपये की जमीनों को कब्जा मुक्त कराया था. वहीं, शुक्रवार को एक बार फिर प्राधिकरण ने बुलडोजर दौड़ाया और जोन-2 के अंतर्गत कपिली और रतनपुर साउथ ईस्ट कार्नर योजना के तहत 70 करोड़ से अधिक की जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया.
कानपुर विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी (भूमि बैंक) डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया, केडीए की ओर से जिन-जिन स्थानों पर जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जा रहा है वहां, जल्द ही आमजन के लिए केडीए योजनाएं विकसित करेगा. दरअसल प्राधिकरण अफसरों को लगातार ये जानकारी भी मिल रही है केडीए की जमीनों पर बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध कब्जे किए हैं. साथ ही केडीए की करोड़ों-अरबों रुपये की जमीनों पर निजी काश्तकारों के जरिए जमीनें अपने नाम करा रखी हैं. प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि, अब शहर में ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी. वहीं, अगर अवैध कब्जों से मुक्त जमीनों पर कोई दोबारा कब्जा करेगा तो उसे जेल भेजा जाएगा.