जमशेदपुर:एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने जेएमएम से बगावत करने वाले बाबर खान को पार्टी की सदस्य्ता दिलाई. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बाबर खान जमशेदपुर पक्षिम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी होंगे. इसकी घोषणा पार्टी के सुप्रीमो करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी झारखंड में संथाल से चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे.
जमशेदपुर दौरे पर आये एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर मानगो में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने बाबर खान को पार्टी की सदस्य्ता दिलाई. दरअसल, जेएमएम से नाता तोड़ने वाले बाबर खान ने कहा था कि जेएमएम अब गुरु शिबू सोरेन वाली पार्टी नहीं रही. यहां मुस्लिमों को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. पुराने कार्यकर्ता, नेता का सम्मान नहीं करते हैं. इधर एआईएमआईएम में शामिल होने के बाद बाबर खान ने कहा कि पार्टी की विचारधारा के साथ जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात कही है. साथ ही कहा कि फैसला अब पार्टी सुप्रीमो को करना है.
बातचीत के दौरान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने बताया कि झारखंड में 30 से 35 सीटों पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ेगा. जिसमें महगामा से महिला प्रत्याशी होगी. वहीं कोल्हान में खरसावां, ईचागढ़ और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में मुस्लिम समाज की आबादी 20 प्रतिशत के लगभग है. ऐसे में हमारी आबादी जहां ज्यादा है वहां हम अपना प्रत्याशी उतारेंगे.