रानीखेत:पर्यटन नगरी रानीखेत में सोमवार गढ़वाल मंडल से शुरू हुई उत्तराखंड की धार्मिक और सामाजिक यात्रा बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा पंचेश्वर महादेव शिव मंदिर पहुंची. यहां पहुंचने पर यात्रा का शिव मंदिर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.
बता दें इस बार डोली यात्रा में उत्तरखंड में 325 देवालयों के साथ 70 और देवालयों को जोड़ा गया है. यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड में धार्मिक तीर्थाटन को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा विश्व शांति , देव संस्कृति की रक्षा तथा संस्कृत भाषा के उन्नयन की कामना को लेकर यह डोली यात्रा निकाली जा रही है. रानीखेत नगर के पंचेश्वर शिव मंदिर पहुंचने डोली यात्रा का शिव मंदिर महिला सत्संग समिति से जुड़ी महिलाओं ने स्वागत किया. शिव मंदिर परिसर में भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया. कन्या पूजन किया गया. विधि विधान के साथ जगदीशिला डोली की पूजा अर्चना की गई. भजन कीर्तनों के साथ जयकारे लगाये. इससे पहले दिन डोली यात्रा राम मंदिर पहुंची. जहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई.