उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली के युवक ने दी सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे को दी धमकी. एसओजी, खुफिया टीमों ने घर जाकर परिजनों से की पूछताछ

Salman Khan receives death threat: बरेली के युवक ने सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे को जान से मारने की धमकी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

बरेली:मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान और राट्रवादी कोंग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को बरेली के युवक ने धमकी दी थी. मुंबई पुलिस ने उसे नोएडा सेक्टर 92 से गिरफ्तार किया था. बरेली के भोजीपुरा इलाके में उसके घर पहुंचकर एसओजी टीम पूछताछ कर रही है.

फिल्म अभिनेता सलमान खान और राट्रवादी कोंग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को बरेली के 20 वर्षिय युवक ने धमकी दी थी. मुंबई पुलिस ने उसे नोएडा के सेक्टर 92 से गिरफ्तार किया था. बरेली के भोजीपुरा इलाके में एसओजी और खुफिया टीमों ने उसके घर पहुंच कर उसके परिवार वालों से अलग अलग पूछताछ की है. घर वालों से उसकी किस नंबर से बातचीत होती थी, उसकी डिटेल भी निकाली जा रही है.

नोयडा में था आरोपी:मुंबई पुलिस को धमकी भरे टेक्स्ट मैसेज के जरिए सलमान खान को मारने की धमकी दी गई थी. सलमान खान को नहीं छोड़ेंगे, जल्द बुरा होगा’. धमकी के बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रैक की. जिससे पता चला, कि वह नोएडा में है. दरअसल, वह नोयडा में अपने चाचा के पास रहता था और कारपेंटर का काम करता है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी सेक्टर 92 स्थित एक कोठी में पेंटर का काम कर रहा था.

इसे भी पढ़े-'लॉरेंस 5000 शूटर मुंबई भेजे हैं, सलमान खान को कुछ नहीं होना चाहिए', इस शख्स ने दी धमकी, पप्पू यादव की तरह भाईजान का किया सपोर्ट

मुंबई पुलिस ने सेक्टर 39 पुलिस के साथ मिलकर तैयब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गई. पुलिस इस धमकी के पीछे तैयब के मकसद और उसके किसी संगठित गिरोह, से कनेक्शन की जांच कर रही है. गौरतलब है, कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुछ सप्ताह बाद सलमान खान को भी धमकी दी गई.

20 वर्षीय तैयब के पिता मोहम्मद ताहिर अंसारी सिलाई का काम करते हैं. उसके परिवार में दो बहनें भी हैं. उसके पिता ने भी तैयब के इस कृत्य पर हैरानी जताई है. बरेली एसओजी,खुफिया टीमें और पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है, कि धमकी का मकसद क्या था और क्या किसी अन्य व्यक्ति ने उसे इस काम के लिए उकसाया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई बनकर धमकी दी थी. मोहम्मद ताहिर भोजीपुरा के गांव मुड़िया के रहने वाले हैं. पुलिस और खुफिया एजेंसिंया तैयब अंसारी के परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों से पूछताछ कर रहीं हैं.

यह भी पढ़े-सलमान खान को धमकी देने वाला निकला एक सब्जीवाला, पुलिस से बोला- गलती से हो गया साहब

ABOUT THE AUTHOR

...view details